पटनाः बिहार में छठ महापर्व को लेकर हलचल शुरू है. आम से लेकर खास सभी लोग छठ की तैयारी में लग गए हैं. सियासी गलियारे की बात करें तो सीएम नीतीश कुमार के आवास में छठ की तैयारी चल रही है. नीतीश कुमार की भाभी और बहन सहित परिवार के कई सदस्य व्रत करती हैं. दूसरी ओर लालू परिवार में इस बार भी छठ का आयोजन नहीं हो रहा है.
'राबड़ी देवी का स्वास्थ्य ठीक नहीं': लालू यादव के नजदीकी भोला यादव के अनुसार 'राबड़ी देवी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, इसलिए वे छठ नहीं करेंगी.' ऐसे कई मंत्रियों के आवास में छठ पर्व का आयोजन होते आया है. परिवहन मंत्री शीला मंडल खुद छठ करती हैं. मंत्री अशोक चौधरी और विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी भी पटना में छठ करती हैं. चारो ओर छठ की तैयारी जोर शोर से चल रही है.
सीएम आवास में तैयारीः छठ महापर्व हो या फिर होली, लालू परिवार में धूमधाम से आयोजन होते रहा है. पिछले कुछ सालों से न तो होली और न ही छठ महापर्व का आयोजन हो रहा है. इस बार भी लालू परिवार में राबड़ी देवी के छठ पूजा करने की संभावना नहीं है. सीएम आवास में छठ पूजा की तैयारी हो रही है. जदयू विधान पार्षद संजय गांधी ने बताया कि सीएम के परिवार के कई सदस्य व्रत करती हैं.
"सीएम नीतीश कुमार की बहन, भाभी, भांजी, भांजा की पत्नी पूरे परिवार मिलकर छठ करती हैं. मुख्यमंत्री जी खुद इसकी तैयारी कराते हैं. आवास में इसकी तैयारी की जा रही है." -संजय गांधी, विधान पार्षद जदयू
महेश्वर हजारी के यहां कई सालों से होता है छठः विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि उनके यहां के कई सालों से छठ महापर्व का आयोजन हो रहा है. पहले इनकी माता जी छठ करती थी, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने से पिछले कुछ वर्षों से पत्नी छठ करती है. इस बार भी पटना में ही छठ की तैयारी हो रही है. उन्होंने बताया कि जो घर के सदस्य बाहर रहते हैं, सभी लोग आ गए हैं.
"यह महापर्व है. पहले मेरी मां करती थी. फिलहाल मां बीमार चल रही है, इसलिए अब मेरी पत्नी छठ व्रत करती है. पटना में ही इसका आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे परिवार के लोग शामिल होते हैं. बाहर रहने वाले संबंधी आ गए हैं." -महेश्वर हजारी, उपाध्यक्ष विधानसभा
'अंतरराष्ट्रीय पर्व हो गया छठ': मंत्री जयंत राज के परिवार में भी छठ हो रहा है और उसकी तैयारी चल रही है. जयंत राज का कहना है की छठ को लेकर पूरे बिहार में बहुत अच्छा माहौल है. छठ महापर्व अब तो अंतरराष्ट्रीय पर्व हो गया है. मुख्यमंत्री आवास में होने वाले छठ पर्व का भी हम लोगों का इंतजार होता है. काफी धूमधाम से छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. इस दौरान मंत्री ने बिहार वासियों को छठ की बधाई दी.
"यह ऐसा पर्व है, जो बिहार से निकल कर इंटरनेशनल हो गया है. सीएम नीतीश कुमार के यहां भी छठ होता है. सभी जगह छठ का आयोजन किया जाता है. काफी अच्छा लगता है, जब सब लोग एक साथ जुटते हैं. इस मौके पर सभी व्रती को छठ महापर्व की बधाई है." -जयंत राज, लघु जल संसाधन मंत्री.
चार दिनों का पर्व शुरूः छठ महापर्व की शुरुआत आज से नहाए खाए से शुरू हो रहा है. 18 नवंबर को खरना पूजा होगा. 19 को पहली अर्घ्य और 20 को सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा. पूरे बिहार में छठ की तैयारी चल रही है. बिहार से बाहर रहने वाले लोग ट्रेन और फ्लाइट से घर पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
आज से नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत, जानें कैसे करें छठी मईया को खुश
छठ की बहुत याद आ रही है, 'आना चाहते हैं बिहार लेकिन मजबूरी ने हमें रोक रखा