पटना: दीपावाली के समाप्त होते ही अब लोगों ने छठ पर्व (Chhath festival) की तैयारी शुरू कर दी है. इस महान पर्व को लेकर राजधानी पटना में घाटों पर काफी भीड़ होती है. इसको लेकर सरकार की ओर से भी लगातार तैयारी की जा रही है. ऐसे में गंगा नदी किनारे छठ घाटों के निर्माण का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. हाल के दिनों में गंगा नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि दर्ज हो गई थी लेकिन अब गंगा नदी का लगभग 6 फीट पानी कम हुआ है. ऐसे में पानी कम होने पर सीढ़ियों पर बालू की काफी मात्रा में गाद जमा हो गया है. जिसे मजदूरों के द्वारा साफ कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : आठ नवंबर से शुरू होगा छठ महापर्व, 7 तक घाट तैयार करने का निर्देश
छठ घाटों के निर्माण का जायजा लेने के लिए पटना नगर निगम की मेयर, स्थानीय विधायक और स्थानीय सांसद घाटों का लगातार निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं. पटना नगर निगम द्वारा लगभग 50 घाटों पर छठ घाट बनाने का काम चल रहा है जबकि सामान्य दिनों में नगर निगम द्वारा 93 छठ घाट बनाए जाते हैं. इस बार जिला प्रशासन द्वारा खतरनाक छठ घाट और सुरक्षित घाट की पहचान के लिए संकेत बनाया गया है.
इसके तहत खतरनाक घाटों को लाल कपड़े से घेरा जाना है और लाल रंग की लाइटिंग की जानी है. और जो सुरक्षित छठ घाट होंगे वहां सफेद और पीले रंग के कपड़े से बैरिकेडिंग और वहां सफेद लाइटों से लाइटिंग करनी है. गंगा किनारे छठ घाटों में से प्रमुख छठ घाटों पर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन का अस्थाई कैंप लगाया जाएगा. जहां लोग वैक्सीनेशन सुविधा का लाभ आसानी से ले सकते हैं.
छठ घाटों के निर्माण के लिए स्थानीय पार्षद लगातार अपने अधिकार क्षेत्र के छठ घाटों पर सफाई कर्मियों के कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. एनआईटी घाट पर छठ घाट साफ करा रही स्थानीय पार्षद सीमा वर्मा ने कहा कि वार्ड 49 में 9 छठ घाट हैं. अभी गंगा का जलस्तर अचानक से कम हुआ है. इसके बाद सीढ़ियों पर काफी मात्रा में गाद जमा है जिस कारण वहां दलदल की स्थिति है.
ऐसे में दलदल खत्म करने और छठ के दिन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए वह मजदूरों के माध्यम से साफ-सफाई का काम करवा रही है. छठ पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं को गंगा घाटों पर किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए नगर निगम द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. सफाई कर्मियों के माध्यम से छठ घाटों को खूबसूरत और साफ बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मेयर सीता साहू के साथ लिया घाटों का जायजा