पटनाः बिहार में आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. रविवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. पूरे बिहार में छठ को लेकर काफी चहल-पहल है. बिहार सरकार के कई मंत्रियों के आवास पर भी छठ पूजा का आयोजन हो रहा है. इसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर छठ पूजाः रविवार की शाम अशोक चौधरी की पत्नी ने छठी मईया को पहला अर्घ्य अर्पित किया. अशोक चौधरी का पूरा परिवार छठ के मौके पर पटना आया हुआ है. पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में बनाए गए पोखर में पूजा-अर्चना की गई. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित अन्य भगवान भास्कर की आराधना में शामिल हुए.
कई मंत्रियों के घरों छठ पूजा हुआः बता दें कि भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की पत्नी हर साल छठ पर्व करती हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री मंगल पांडे, पूर्व मंत्री नितिन नवीन के आवास पर भी छठ महापर्व का आयोजन हो रहा है. इसके साथ विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के आवास में भी छठ पूजा का आयोजन किया गया.
लालू यादव के यहां नहीं हो रहा छठः मंत्रियों के आवासों को भी विशेष रूप से सजाया गया है. मुख्यमंत्री आवास में भी उनकी भाभी और बहन छठ कर रही हैं. सीएम आवास को भी विशेष रूप से सजाया गया है. छठ महापर्व को लेकर पटना के गंगा घाटों पर अलग ही नजारा देखने को मिला. पटना घाट को भव्य तरीके से सजाया गया है. हालांकि, इसबार लालू परिवार में छठ पर्व का आयोजन नहीं किया गया है.
सोमवार को छठ होगा संपन्नः रविवार को पहला अर्घ्य दिया गया. सोमवार 20 नवंबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व संपन्न हो जाएगा. छठ पूजा को लेकर चारो ओर माहौल भक्तिमय बना हुआ है. घर से लेकर घाट तक छठी मईया का गीत गूंज रहा है.
यह भी पढ़ेंः
अपने आवास पर CM नीतीश कुमार ने दिया अर्घ्य, भाभी और बहन कर रही छठ पूजा
जानें क्यों बंद कमरे में व्रती करते हैं खरना, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि
छठी मईया के गीत से गूंजा बिहार, भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी की सुरीली आवाज का छाया जादू
बिहार के सबसे प्रसिद्ध घाटों में से एक है बेलाउर छठ घाट, यहां मनोकामना सिक्का है महत्वपूर्ण