पटना: छठ पूजा को लेकर राजधानी के सभी गंगा घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ी. कोरोना काल में लोगों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं देखी गई. लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. सभी छठ व्रतियों ने पारम्परिक तरीके से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, बंद रहेंगे सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब और जिम- सीएम नीतीश
अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
चार दिनों तक चलने वाले लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य गंगा में घण्टों तप करने के बाद दिया. छठ पूजा के पारंपरिक गीत गाकर ढोलबाजे के साथ छठव्रती गंगा घाट पहुंचकर स्नान और ध्यान कर डूबते सूर्य को अर्घ्य देती हैं.
ये भी पढे़ं- नहाए खाए के साथ महापर्व चैती छठ शुरू, गंगा घाट पर नहीं कोई व्यवस्था
कोरोना से निजात पाने की कामना
हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर छठव्रतियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठपूजा की. कल सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठव्रती अपना पूजा सम्पन्न करेंगी. लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य सभी छठव्रतियों ने दिया. छठव्रतियों ने भगवान सूर्य से कोरोना जैसी भयानक महामारी से निजात पाने की कामना की.