ETV Bharat / state

पटना में करियर सेमिनार में शरीक हुए चेतन भगत, कहा- लक्ष्य तय करना जरूरी

चेतन भगत ने सबसे पहले जिंदगी की सफलता और खुशी पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए एक निश्चित लक्ष्य जरूरी है.

चेतन भगत
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 2:44 PM IST

पटना: राजधानी के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आर्केड बिजनेस कॉलेज की ओर से आयोजित प्रोगाम में चेतन भगत मुख्य वक्ता के रूप में शरीक हुए. इस आयोजन में भारी संख्या में छात्र ने भाग लिया. उन्होंने छात्रों को सफलता के कई मंत्र दिए.

करियर सेमिनार में शरीक हुए चेतन भगत

चेतन भगत की कही प्रमुख बातें:

  • सफलता के लिए केवल सपना नहीं देखें, उसके लिए लक्ष्य तय करें
  • जिंदगी में दर्द हो तो भागें नहीं, सामना करें. जिंदगी में दर्द जरूरी है. यह जीवन की सच्चाई है.
  • मेहनत के लिए दर्द तो लेना पड़ेगा और दर्द के बाद ही खुशी मिलती है
    PATNA
    कार्यक्रम में भारी संख्या में शरीक हुए स्टूडेन्ट्स

'निश्चित लक्ष्य तय करना जरूरी'
चेतन भगत ने सबसे पहले जिंदगी की सफलता और खुशी पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए एक निश्चित लक्ष्य जरूरी है. हम सभी सपने देखते हैं, पर लक्ष्य तय नहीं करते. ऐसा बहुत कम लोग कर पाते हैं. छात्रों को उदाहरण देते हुए कहा कि आईआईटी में जाना है यह सपना है. लक्ष्य नहीं, लक्ष्य तब हुआ, जब आईआईआईटी तक पहुंचने और उसकी तैयारी के लिए आप रणनीति निश्चित करते हैं.

patna
चेतन भगत

चेतन ने कहा कि धक्का मारकर तो आप छोटे गोल तक तो पहुंच जाएंगे. लेकिन सफलता के लिए मेहनत भी कड़ी होनी चाहिए. सफलता के लिए 2 साल, 3 साल का टारगेट बनाएं. इसके लिए महीने, सप्ताह और दिन के लिए निश्चित समय का निर्धारण करें.

पटना: राजधानी के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आर्केड बिजनेस कॉलेज की ओर से आयोजित प्रोगाम में चेतन भगत मुख्य वक्ता के रूप में शरीक हुए. इस आयोजन में भारी संख्या में छात्र ने भाग लिया. उन्होंने छात्रों को सफलता के कई मंत्र दिए.

करियर सेमिनार में शरीक हुए चेतन भगत

चेतन भगत की कही प्रमुख बातें:

  • सफलता के लिए केवल सपना नहीं देखें, उसके लिए लक्ष्य तय करें
  • जिंदगी में दर्द हो तो भागें नहीं, सामना करें. जिंदगी में दर्द जरूरी है. यह जीवन की सच्चाई है.
  • मेहनत के लिए दर्द तो लेना पड़ेगा और दर्द के बाद ही खुशी मिलती है
    PATNA
    कार्यक्रम में भारी संख्या में शरीक हुए स्टूडेन्ट्स

'निश्चित लक्ष्य तय करना जरूरी'
चेतन भगत ने सबसे पहले जिंदगी की सफलता और खुशी पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए एक निश्चित लक्ष्य जरूरी है. हम सभी सपने देखते हैं, पर लक्ष्य तय नहीं करते. ऐसा बहुत कम लोग कर पाते हैं. छात्रों को उदाहरण देते हुए कहा कि आईआईटी में जाना है यह सपना है. लक्ष्य नहीं, लक्ष्य तब हुआ, जब आईआईआईटी तक पहुंचने और उसकी तैयारी के लिए आप रणनीति निश्चित करते हैं.

patna
चेतन भगत

चेतन ने कहा कि धक्का मारकर तो आप छोटे गोल तक तो पहुंच जाएंगे. लेकिन सफलता के लिए मेहनत भी कड़ी होनी चाहिए. सफलता के लिए 2 साल, 3 साल का टारगेट बनाएं. इसके लिए महीने, सप्ताह और दिन के लिए निश्चित समय का निर्धारण करें.

Intro:सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता- चेतन भगत
अंतरराष्ट्रीय लेखक, मोटिवेटश स्पीकर

सफलता का केवल सपना न देखे, लक्ष्य तय करें

जिंदगी में दर्द हो तो भागे नहीं, सामना करें, जिंदगी में दर्द जरूरी है, यह जीवन की सच्चाई है


Body:सफलता के लिए केवल सपने नहीं देखें, उसके लिए लक्ष्य तय करें
मौका था राजधानी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आर्केड बिजनेस कॉलेज द्वारा आयोजित मोटिवेशनल क्लास का जहां अंतरराष्ट्रीय लेखक मोटिवेशनल स्पीकर चेतन भगत पहुंचे थे

चेतन भगत ने सबसे पहले जिंदगी सफलता और खुशी पर चर्चा की, कहा कि सफलता के लिए एक निश्चित लक्ष्य जरूरी है, हम सभी सपने देखते हैं, पर लक्ष्य तय नहीं करते, ऐसा बहुत कम लोग कर पाते हैं, उन्हें उदाहरण देते हुए कहा कि आईआईटी में जाना है यह सपना है, लक्ष्य नहीं ,लक्ष्य तब हुआ, जब आईआईआईटी तक पहुंचने और उसकी तैयारी के लिए आप रणनीति निश्चित करते हैं,

चेतन ने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत होनी चाहिए, धक्का मारकर छोटे गोल तक तो पहुंच जाएंगे, लेकिन सफलता के लिए मेहनत भी कड़ी होनी चाहिए, सफलता पाने के लिए 2 साल 3 साल का टारगेट बनाएं इसके लिए महीने का सप्ताह का और तीन के लिए निश्चित समय का निर्धारण करें।


Conclusion: चेतन भगत ने मोटिवेशनल क्लास में कहा कि जिंदगी में दर्द हो तो भागे नहीं सामना करें, जिंदगी में दर्द जरूरी है, दर्द से भागे नहीं, यह जीवन की सच्चाई है, कि मेहनत के लिए दर्द तो लेना पड़ेगा और दर्द के बाद ही खुशी मिलती हैं हर किसी के जिंदगी में सुख और दुख आते ही रहते हैं और दुख के बाद मिले ही विश्व की अनुभूति भी वैसे ही होती है जो भूखे को खाना मिलता है


चेतन भगत के मोटिवेशनल क्लास के डेढ़ घंटे के बाद फिर सवाल जवाब का समय आया जहां छात्र-छात्राओं के मन में उठे सवालों का जवाब दिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.