पटना: विश्व स्ट्रोक दिवस के मौके पर गुरुवार को मेराज हॉस्पिटल की ओर से गायघाट पुल के पास स्ट्रोक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य सलाहकार सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. जेड अहमद मौजूद रहे. उन्होंने कहा की देश में सबसे ज्यादा लोग दिमागी रोग ग्रसित हैं. इसे लेकर कई जानकारी लोगों से सांझा की और उनके बचाव के बारे में बताया गया.
ब्रेन रोग संबन्धी जानकारी
न्यूरो सर्जन ने कहा कि अगर आप दिमागी रोग के ग्रसित हैं और सही समय पर चिकित्सक से राय नहीं लिया तो यह भयावह रोग हो सकता है. जिसकी वजह से लकवा और ब्रेन हैमरेज समेत कई बीमारियां उत्पन्न हो सकती है. सही समय पर सही इलाज, थोड़ी सावधानी और एक्सरसाइज ये आदत आपके जीवन मे एक अलग खुशियां देगी. जागरूकता शिविर में दर्जनों लोगों ने ब्रेन रोग संबन्धी जानकारी ली.
विश्व स्ट्रोक दिवस
- स्ट्रोक स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन
- सर में हल्के चोट को न करे नजरअंदाज
- खून क्लॉटिंग की वजह से हो सकता है ब्रेन हैमरेज
- चोट लगने पर तुरन्त न्यरो सर्जन से मिले
- सुप्रसिद्ध न्यरो सर्जन डॉ. जेड अहमद ने दी कई जानकारी