पटना: दिल्ली की साकेत कोर्ट में मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले को लेकर सुनवाई हुई. साकेत की पॉक्सो कोर्ट अब 25 मार्च को आरोप तय करेगी. पहले कोर्ट ने 13 मार्च को सुनवाई के दौरान आरोप तय करने के लिए 18 मार्च की तारीख तय किया था.
इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 21 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है. कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनी थी और आरोप तय करने के लिए तारीख निर्धारित की थी.
शेल्टर होम मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया
दरअसल टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के सोशल ऑडिट में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था. साथ ही बालिका गृह से कई लड़कियां गायब भी मिली थी. इस घटना ने बिहार सहित पूरे देश को हिला कर रख दिया था. काफी बवाल के बाद नीतीश सरकार ने केस सीबीआई को सौंप दिया था.
सुप्रीम कोर्ट की बिहार सरकार को फटकार
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने लापरवाही को लेकर नीतीश सरकार और सीबीआइ को फटकार लगाई थी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा था कि बच्चियों के साथ ऐसी घटना दुर्भायपूर्ण है. नाराज सर्वोच्च न्यायालय ने इस केस को मुजफ्फरपुर से दिल्ली की साकेत कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था.