ETV Bharat / state

Patna Traffic Routes : धनतेरस और दिवाली को लेकर पटना के ट्रैफिक रूटों में बदलाव, यहां जानें तमाम डिटेल्स - बिहार न्यूज

दिवाली और छठ पूजा को लेकर पटना के ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए गया है. इस दौरान पटना में जगह-जगह पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही पार्किंग से लेकर आने जाने वालों तक के लिए अलग व्यव्स्था की गई है.

Traffic routes of Patna
धनतेरस और दीपावली को लेकर पटना के ट्रैफिक रूटों में बदलाव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 4:34 PM IST

पटना: बिहार में दिवाली और छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं राजधानी पटना में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसे लेकर भी कई महत्वपूर्ण रूटों में बड़ा बदलाव किया गया है.

कई रूटों में बदलाव: दरअसल, धनतेरस के दिन पटना के बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिलती है. सैकड़ों-हजारों लोग खरीदारी करने निकलते हैं, जिसको लेकर राजधानी पटना के यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है. ऐसे में इस साल पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात को सुगम बनाने के लिए कई रूटों में बदलाव किए गए हैं. गाड़ियों की पार्किंग से लेकर लोगों के चलने वाले रास्तों तक यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा इस बार कई बदलाव किए गए हैं.

एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया रूट: बता दें कि दिपावली पर बेली रोड में संभावित यातायात दबाव को देखते हुए संचालन एवं नियंत्रण के लिए 9 नवंबर को 3:30 बजे के बाद IGIMS से बेली रोड की तरफ आने वाले वाहनों को डुमरा चौकी से एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया है. वहीं, धनतेरस के अवसर पर पटना शहर के विभिन्न जगहों पर लोगों द्वारा ज्वेलरी, बर्तन एवं अन्य सामग्रियों की खरीददारी की जाती है. इस क्रम में दुकानदारों द्वारा अपने सामान को बेचने के लिए मुख्य सड़क पर भी दुकान लगा लेते है. जिसके कारण मुख्य मार्ग संकीर्ण हो जाता है. आम आदमी व वाहनों के अवागमन में कठिनाइयां होती है. जिसे देखते हुए 10.11.2023 को सुबह 8 बजे से यातायात सामान्य होने तक केवल (एम्बुलेन्स / मरीजों / न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन एवं अन्य अनिवार्य सेवा के वाहनों को छोड़कर) अन्य सभी वाहनों के लिए रूटों में बदलाव किए गए हैं.

Traffic routes of Patna
पूरण झा, यातायात पुलिस अधीक्षक

यहां देखें परिवर्तित मार्ग:-

1. बारीपथ में पूर्व से बाकरगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को मछुआटोली से दिनकर गोलम्बर होते हुए नाला रोड से भट्टाचार्या से गांधी मैदान की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
2. बाकरगंज मोड़ से बारी पथ में किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं होने देंगे. इन वाहनों का डायवर्सन रामगुलाम चौक / एक्जीविशन रोड में डायवर्ट
किया जाएगा.
3. सब्जीबाग मोड़ (अशोक राजपथ) से खेतान मार्केट / हथुआ मार्केट की ओर कोई भी वाहन नहीं जायेंगी. इन वाहनों को कारगिल चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.
4. नाला रोड / हिन्दी साहित्य सम्मेलन से कोई भी वाहन ठाकुरबाड़ी / खेतान मार्केट / हथुआ मार्केट / बाकरगंज की ओर जाने वाले वाहनों का डायवर्सन नाला रोड में किया जाएगा.
5. हथुआ मार्केट / खेतान मार्केट खरीददारी करने वाले वाहनों को दिनकर गोलम्बर से पूरब / दक्षिण सड़क के किनारे फ्लैंकों में पार्क करायी जायेगी.

"पटना में हर साल की तरह इस बार भी धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक काफी भीड़ देखने को मिलेगी. ऐसे में हमने पहले ही पूरी तैयारी कर ली है. हमने कई रूटों के मार्ग को परिवर्तित किया है, जिससे आमजनों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े." - पूरण झा, यातायात पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़े- दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी पटना के ट्रैफिक नियम में बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें जरूरी बातें

पटना: बिहार में दिवाली और छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं राजधानी पटना में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसे लेकर भी कई महत्वपूर्ण रूटों में बड़ा बदलाव किया गया है.

कई रूटों में बदलाव: दरअसल, धनतेरस के दिन पटना के बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिलती है. सैकड़ों-हजारों लोग खरीदारी करने निकलते हैं, जिसको लेकर राजधानी पटना के यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है. ऐसे में इस साल पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात को सुगम बनाने के लिए कई रूटों में बदलाव किए गए हैं. गाड़ियों की पार्किंग से लेकर लोगों के चलने वाले रास्तों तक यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा इस बार कई बदलाव किए गए हैं.

एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया रूट: बता दें कि दिपावली पर बेली रोड में संभावित यातायात दबाव को देखते हुए संचालन एवं नियंत्रण के लिए 9 नवंबर को 3:30 बजे के बाद IGIMS से बेली रोड की तरफ आने वाले वाहनों को डुमरा चौकी से एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया है. वहीं, धनतेरस के अवसर पर पटना शहर के विभिन्न जगहों पर लोगों द्वारा ज्वेलरी, बर्तन एवं अन्य सामग्रियों की खरीददारी की जाती है. इस क्रम में दुकानदारों द्वारा अपने सामान को बेचने के लिए मुख्य सड़क पर भी दुकान लगा लेते है. जिसके कारण मुख्य मार्ग संकीर्ण हो जाता है. आम आदमी व वाहनों के अवागमन में कठिनाइयां होती है. जिसे देखते हुए 10.11.2023 को सुबह 8 बजे से यातायात सामान्य होने तक केवल (एम्बुलेन्स / मरीजों / न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन एवं अन्य अनिवार्य सेवा के वाहनों को छोड़कर) अन्य सभी वाहनों के लिए रूटों में बदलाव किए गए हैं.

Traffic routes of Patna
पूरण झा, यातायात पुलिस अधीक्षक

यहां देखें परिवर्तित मार्ग:-

1. बारीपथ में पूर्व से बाकरगंज की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को मछुआटोली से दिनकर गोलम्बर होते हुए नाला रोड से भट्टाचार्या से गांधी मैदान की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
2. बाकरगंज मोड़ से बारी पथ में किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं होने देंगे. इन वाहनों का डायवर्सन रामगुलाम चौक / एक्जीविशन रोड में डायवर्ट
किया जाएगा.
3. सब्जीबाग मोड़ (अशोक राजपथ) से खेतान मार्केट / हथुआ मार्केट की ओर कोई भी वाहन नहीं जायेंगी. इन वाहनों को कारगिल चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.
4. नाला रोड / हिन्दी साहित्य सम्मेलन से कोई भी वाहन ठाकुरबाड़ी / खेतान मार्केट / हथुआ मार्केट / बाकरगंज की ओर जाने वाले वाहनों का डायवर्सन नाला रोड में किया जाएगा.
5. हथुआ मार्केट / खेतान मार्केट खरीददारी करने वाले वाहनों को दिनकर गोलम्बर से पूरब / दक्षिण सड़क के किनारे फ्लैंकों में पार्क करायी जायेगी.

"पटना में हर साल की तरह इस बार भी धनतेरस से लेकर छठ पूजा तक काफी भीड़ देखने को मिलेगी. ऐसे में हमने पहले ही पूरी तैयारी कर ली है. हमने कई रूटों के मार्ग को परिवर्तित किया है, जिससे आमजनों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े." - पूरण झा, यातायात पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़े- दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी पटना के ट्रैफिक नियम में बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें जरूरी बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.