पटना: पूर्व मध्य रेल मंडल ने 8 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया है. इसमें पटना-हावड़ा और जयनगर के बीच वर्तमान में गाड़ी संख्या 13031/13032 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में एक दिन किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस ट्रेन की बारंबारता में वृद्धि करते हुए इसका परिचालन प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है. यह परिवर्तन हावड़ा से दिनांक 03.05.2022 से और जयनगर से दिनांक 04.05.2022 से प्रभावी होगा. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 9 और एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 11 कोच होंगे. इस ट्रेन का परिचालन पूर्व निर्धारित समय और ठहराव के अनुसार ही होगा.
ये भी पढ़ें- कोहरे ने रोकी रेल की रफ्तार, 11 स्पेशल ट्रेनों के समय में बड़ा फेरबदल
इन ट्रेनों की समय सारणी बदली:
पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस: दिनांक 10.05.2022 से पाटलीपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 14.50 बजे पाटलीपुत्र से प्रस्थान करेगी.
पटना-सासाराम पैंसेजर स्पेशल: दिनांक 10.05.2022 से पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03611 पटना-सासाराम पैंसेजर स्पेशल संशोधित समयानुसार 15.10 बजे पटना जंक्शन से प्रस्थान करेगी.
गाड़ी संख्या 13246/13248 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस: दिनांक 10.05.2022 से राजेन्द्र नगर से खुलने वाली राजेन्द्र नगर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 23.15 बजे राजेन्द्र नगर से प्रस्थान कर करेगी. इस ट्रेन का मोकामा और न्यू जलपाईगुड़ी/कामाख्या के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
जयनगर-पटना एक्सप्रेस: दिनांक 02.05.2022 से जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 03.15 बजे जयनगर से प्रस्थान कर 03.27-03.29 बजे खजौली और 03.38-03.40 बजे राजनगर स्टेशनों पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का मधुबनी और पटना के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल: दिनांक 10.05.2022 से पटना जं. से खुलने वाली संशोधित समयानुसार 08.15 बजे पटना जंक्शन से प्रस्थान कर करेगी. इस ट्रेन का पहलेजाघाट और बरौनी के बीच समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेनों की बुकिंग शुरू, समय सारणी जारी
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2022 से दानापुर से 07.00 बजे के बदले 06.50 बजे राजगीर के लिए प्रस्थान करेगी.
इसी तरह 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस दिनांक 10.05.2022 से दानापुर से 06.50 बजे के बदले 07.00 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी. इन सारी बातों की जानकारी सोनपुर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने दी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP