ETV Bharat / state

ध्यान दें! दुर्गा पूजा को लेकर पटना में 2 से 5 अक्टूबर के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव - पटना में दुर्गा पूजा पर ट्रैफिक व्यवस्था

पटना में दुर्गा पूजा पर ट्रैफिक व्यवस्था में कई फेरबदल किया गया है. होने वाली भीड़ को लेकर नया रोड मैप तैयार किया गया है. जिसे देखते हुए 2 से 5 अक्टूबर के लिए खास दुर्गा पूजा ट्रैफिक रूट बनाया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

दुर्गा पूजा ट्रैफिक रूट
दुर्गा पूजा ट्रैफिक रूट
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 6:28 PM IST

पटना: राजधानी पटना में 2 से 5 अक्टूबर तक ट्रैफिक व्यवस्था में दुर्गा पूजा को देखते हुए एक बड़ा बदलाव (Traffic arrangement on Durga Puja in Patna) किया गया है. कोरोना काल के बाद एक बार फिर से दुर्गा पूजा के सप्तमी से ही पटना के कई इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है. कुछ प्रमुख मार्गों पर छोटे वाहनों के भी आने-जाने के लिए रूट तय किए गए हैं. इसलिए अगर आप घर से आज निकल रहे हैं तो जान लें कि आपके शहर में दुर्गा पूजा के दौरान कहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है और किस रूट से वाहनों के आने-जाने की अनुमति दी गई है.

पढ़ें-सहरसा में दुर्गा पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए विशेष निगरानी, कई जगह लगे मूविंग CCTV कैमरे

"सप्तमी के दिन से ही मखनियां कुआं रोड में दक्षिण से अशोक राजपथ में वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है. गोविंद मित्रा रोड और सब्जीबाग रोड में दोनों तरफ से वाहनों का परिचालन बंद रहेगा, तो न्यू बाइपास से व्यावसायिक वाहन अनिसाबाद मोड़ से चितकोहरा आरओबी की ओर नहीं जाने देने दिए जाएंगे. इन रूटों पर चल रहे वाहन अनिसाबाद गोलंबर से फुलवारी की तरफ जा सकते हैं. वहीं पुराने बाइपास से चिरैयांटाड़ पुल होते हुए जंक्शन, भट्टाचार्या रोड और सीडीए बिल्डिंग की ओर निजी वाहन चलने की अनुमति दी गई है."- अनिल कुमार, ट्रैफिक एसपी

ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट: दानापुर से अशोक राजपथ में बड़े वाहन नहीं चलेंगे इन रूटों पर चलने वाले वाहन दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते हुए खगौल-दानापुर स्टेशन होकर जा सकते हैं. सगुना मोड़ से एयरपोर्ट जाने वाले छोटे वाहन रूकनपुरा, राजाबाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जा सकते हैं. सगुना मोड़ से हड़ताली मोड़ जाने वाले छोटे वाहन रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाइओवर से जा सकते हैं.

सगुना मोड़ से राजीव नगर, दीघा, पाटलिपुत्र जाने वाले वाहन आशियाना मोड़ से बांये आशियाना-दीघा रोड होते जा सकते हैं, तो दूसरी ओर राजीव नगर, दीघा से सगुना मोड़ जाने वाले वाहन पासपोर्ट ऑफिस से बेली रोड होते हुए जा सकते हैं. राजीव नगर, दीघा की ओर से हड़ताली चौक जाने वाले छोटे वाहन आशियाना-दीघा रोड से राजीव नगर नाले से अटल पथ की ओर जा सकते हैं. आशियाना-दीघा रोड से रामनगरी मोड़ से फ्रेंड्स कॉलोनी रोड से एजी कॉलोनी रोड से आइजीआइएमएस के बगल से जेडी वीमेंस कॉलेज होते हुए बेली रोड से हड़ताली मोड़ की ओर जा सकते हैं. इसके साथ ही सभी पूजा पंडालो के नजदीक पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.

पढ़ें- दुर्गा पूजा पर हाई स्पीड में बाइक ड्राइव करने वालों की खैर नहीं, सप्तमी से विशेष चेकिंग

पटना: राजधानी पटना में 2 से 5 अक्टूबर तक ट्रैफिक व्यवस्था में दुर्गा पूजा को देखते हुए एक बड़ा बदलाव (Traffic arrangement on Durga Puja in Patna) किया गया है. कोरोना काल के बाद एक बार फिर से दुर्गा पूजा के सप्तमी से ही पटना के कई इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है. कुछ प्रमुख मार्गों पर छोटे वाहनों के भी आने-जाने के लिए रूट तय किए गए हैं. इसलिए अगर आप घर से आज निकल रहे हैं तो जान लें कि आपके शहर में दुर्गा पूजा के दौरान कहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है और किस रूट से वाहनों के आने-जाने की अनुमति दी गई है.

पढ़ें-सहरसा में दुर्गा पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए विशेष निगरानी, कई जगह लगे मूविंग CCTV कैमरे

"सप्तमी के दिन से ही मखनियां कुआं रोड में दक्षिण से अशोक राजपथ में वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है. गोविंद मित्रा रोड और सब्जीबाग रोड में दोनों तरफ से वाहनों का परिचालन बंद रहेगा, तो न्यू बाइपास से व्यावसायिक वाहन अनिसाबाद मोड़ से चितकोहरा आरओबी की ओर नहीं जाने देने दिए जाएंगे. इन रूटों पर चल रहे वाहन अनिसाबाद गोलंबर से फुलवारी की तरफ जा सकते हैं. वहीं पुराने बाइपास से चिरैयांटाड़ पुल होते हुए जंक्शन, भट्टाचार्या रोड और सीडीए बिल्डिंग की ओर निजी वाहन चलने की अनुमति दी गई है."- अनिल कुमार, ट्रैफिक एसपी

ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट: दानापुर से अशोक राजपथ में बड़े वाहन नहीं चलेंगे इन रूटों पर चलने वाले वाहन दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते हुए खगौल-दानापुर स्टेशन होकर जा सकते हैं. सगुना मोड़ से एयरपोर्ट जाने वाले छोटे वाहन रूकनपुरा, राजाबाजार ओवरब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जा सकते हैं. सगुना मोड़ से हड़ताली मोड़ जाने वाले छोटे वाहन रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाइओवर से जा सकते हैं.

सगुना मोड़ से राजीव नगर, दीघा, पाटलिपुत्र जाने वाले वाहन आशियाना मोड़ से बांये आशियाना-दीघा रोड होते जा सकते हैं, तो दूसरी ओर राजीव नगर, दीघा से सगुना मोड़ जाने वाले वाहन पासपोर्ट ऑफिस से बेली रोड होते हुए जा सकते हैं. राजीव नगर, दीघा की ओर से हड़ताली चौक जाने वाले छोटे वाहन आशियाना-दीघा रोड से राजीव नगर नाले से अटल पथ की ओर जा सकते हैं. आशियाना-दीघा रोड से रामनगरी मोड़ से फ्रेंड्स कॉलोनी रोड से एजी कॉलोनी रोड से आइजीआइएमएस के बगल से जेडी वीमेंस कॉलेज होते हुए बेली रोड से हड़ताली मोड़ की ओर जा सकते हैं. इसके साथ ही सभी पूजा पंडालो के नजदीक पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.

पढ़ें- दुर्गा पूजा पर हाई स्पीड में बाइक ड्राइव करने वालों की खैर नहीं, सप्तमी से विशेष चेकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.