ETV Bharat / state

एनआई के काम की वजह से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव - Many trains of E C Railway canceled

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मन स्टेशन पर एनआई के काम की वजह से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. किसी खास काम के लिए पॉइंट्स, सिग्नल, ट्रैक सर्किट, एक्सल काउंटर और सिग्नलिंग से जुड़े अन्य गैजेट्स का अस्थायी तौर पर डिस्कनेक्शन करने को रेलवे में एनआई का काम कहा जाता है.

एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 8:57 PM IST

पटना : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मन स्टेशन पर एनआई कार्य (Non Interlocked Working) को देखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है:-

रद्द की गई ट्रेनें :-

1. दिनांक 09.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस.

2. दिनांक 1.09.22 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस .

3. दिनांक 13.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस.

ये भी पढ़ें :-'अग्निपथ आंदोलन' के बाद ट्रेनों पर बढ़ा दवाब, पटना जंक्शन पर तत्काल टिकट के लिए मारा-मारी

आंशिक समापन की जाने वाली ट्रेनें :-

1. दिनांक 06.09.22 एवं 10.09.22 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस लुधियाना तक ही चलेगी.

2. दिनांक 10.09.22 को सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अमृतसर तक चलेगी.

3. दिनांक 11.09.22 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी अमृतसर से आगे नहीं जाएगी.

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें :-

1. दिनांक 07.09.22 एवं 11.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस लुधियाना से ही चलायी जाएगी.

2. दिनांक 13.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से किया जाएगा.

3. दिनांक 12.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस अमृतसर से ही खुलेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन :-

1. दिनांक 10.09.22 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस उत्तर रेलवे सिस्टम में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन :-

1. दिनांक 11.09.22 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 180 मिनट विलंब से खुलेगी.

ये भी पढ़ें :- Trains Stopped At Midnight:छावनी बना ग्वालियर रेलवे स्टेशन, हैदराबाद में होना था हमला, AP में आतंकी और कर्नाटक एक्सप्रेस में बम की सूचना

पटना : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मन स्टेशन पर एनआई कार्य (Non Interlocked Working) को देखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है:-

रद्द की गई ट्रेनें :-

1. दिनांक 09.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस.

2. दिनांक 1.09.22 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस .

3. दिनांक 13.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस.

ये भी पढ़ें :-'अग्निपथ आंदोलन' के बाद ट्रेनों पर बढ़ा दवाब, पटना जंक्शन पर तत्काल टिकट के लिए मारा-मारी

आंशिक समापन की जाने वाली ट्रेनें :-

1. दिनांक 06.09.22 एवं 10.09.22 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस लुधियाना तक ही चलेगी.

2. दिनांक 10.09.22 को सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अमृतसर तक चलेगी.

3. दिनांक 11.09.22 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी अमृतसर से आगे नहीं जाएगी.

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें :-

1. दिनांक 07.09.22 एवं 11.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस लुधियाना से ही चलायी जाएगी.

2. दिनांक 13.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से किया जाएगा.

3. दिनांक 12.09.22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस अमृतसर से ही खुलेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन :-

1. दिनांक 10.09.22 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस उत्तर रेलवे सिस्टम में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन :-

1. दिनांक 11.09.22 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 180 मिनट विलंब से खुलेगी.

ये भी पढ़ें :- Trains Stopped At Midnight:छावनी बना ग्वालियर रेलवे स्टेशन, हैदराबाद में होना था हमला, AP में आतंकी और कर्नाटक एक्सप्रेस में बम की सूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.