ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'शिक्षा विभाग का भगवान ही मालिक', विजय सिन्हा का नीतीश पर निशाना.. शिक्षा मंत्री को खूब सुनाया - Vijay Sinha target nitish kumar

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर शिक्षा विभाग की लगातार फजीहत होती रही और अब लेटर वार भी शुरू हो गया है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शिक्षा मंत्री के साथ-साथ बिहार सरकार को भी खरी-खोटी सुनाई है.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 2:40 PM IST

पटनाः बिहार में मंत्री और एसीएस के बीच चल रहे विवाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शिक्षा मंत्री के साथ-साथ बिहार सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जबसे नीतीश कुमार ने चरवाहा विद्यालय वाले बड़े भाई के साथ गठबंधन किया है, सरकार की फजीहत हो रही है. उन्होंने जनादेश का अपमान कर सरकार बनाने का काम किया है और जब से चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री बनाया है, तब से शिक्षा विभाग सुर्खियों में बना हुआ है.

ये भी पढे़ंः Chandra Shekhar KK Pathak Row: शिक्षा मंत्री ने की नीतीश कुमार से मुलाकात, CM ने KK पाठक को भी बुलाया

"शिक्षा विभाग कितनी फजीहत हो रही है और अब तो हद हो गई की माननीय मंत्री के आप्त सचिव को ही कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी गई. जब विभाग के मंत्री और सचिव इस तरह से लड़ाई लड़ेंगे तो शिक्षा विभाग का भगवान ही मालिक है, क्योंकि सरकार तो कुछ कर नहीं सकती"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'बिहार के नौजवानों हो रहे बेरोजगार': विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश बाबू को बिहार में क्या हो रहा है, कुछ पता नहीं है, क्योंकि उनकी मेमोरी लॉस है. वह तो प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. नीतीश कुमार जी चारा घोटाले और चरवाहा विद्यालय वाले लोगों के साथ गल बहिया कर बिहार के नौजवानों को बेरोजगार बनाया जा रहा है. भविष्य बर्बाद हो रहा है.

जनता जवाब जरूर देगीः नेता प्रतिपक्ष ने साफ तौर पर कहा कि सिर्फ शिक्षक अभ्यर्थी ही नहीं शिक्षक भी चंद्रशेखर से ऊब गए हैं. सरकार के तरफ से इस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है, लेकिन जब पाप का घड़ा भरता है तो उसकी सजा भी मिलती है. सजा भी जरूर मिलेगी और जनता जवाब देने का काम करेगी.

'शिक्षा मंत्री योग्य नहीं हैं': विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. लेकिन शिक्षा मंत्री कहते है कि बिहार में गणित, विज्ञान अंग्रेजी की प्रतिभा नहीं है. इसके शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. शिक्षा मंत्री के द्वारा बिहार के लोगों को अपमान किया गया है. शिक्षा मंत्री को पद पर रहना उचित नहीं है. शिक्षा मंत्री योग्य नहीं हैं, इसलिए उनको अन्य लोगों में योगिता नहीं दिखती है.

पटनाः बिहार में मंत्री और एसीएस के बीच चल रहे विवाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शिक्षा मंत्री के साथ-साथ बिहार सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जबसे नीतीश कुमार ने चरवाहा विद्यालय वाले बड़े भाई के साथ गठबंधन किया है, सरकार की फजीहत हो रही है. उन्होंने जनादेश का अपमान कर सरकार बनाने का काम किया है और जब से चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री बनाया है, तब से शिक्षा विभाग सुर्खियों में बना हुआ है.

ये भी पढे़ंः Chandra Shekhar KK Pathak Row: शिक्षा मंत्री ने की नीतीश कुमार से मुलाकात, CM ने KK पाठक को भी बुलाया

"शिक्षा विभाग कितनी फजीहत हो रही है और अब तो हद हो गई की माननीय मंत्री के आप्त सचिव को ही कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी गई. जब विभाग के मंत्री और सचिव इस तरह से लड़ाई लड़ेंगे तो शिक्षा विभाग का भगवान ही मालिक है, क्योंकि सरकार तो कुछ कर नहीं सकती"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'बिहार के नौजवानों हो रहे बेरोजगार': विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश बाबू को बिहार में क्या हो रहा है, कुछ पता नहीं है, क्योंकि उनकी मेमोरी लॉस है. वह तो प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं. नीतीश कुमार जी चारा घोटाले और चरवाहा विद्यालय वाले लोगों के साथ गल बहिया कर बिहार के नौजवानों को बेरोजगार बनाया जा रहा है. भविष्य बर्बाद हो रहा है.

जनता जवाब जरूर देगीः नेता प्रतिपक्ष ने साफ तौर पर कहा कि सिर्फ शिक्षक अभ्यर्थी ही नहीं शिक्षक भी चंद्रशेखर से ऊब गए हैं. सरकार के तरफ से इस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है, लेकिन जब पाप का घड़ा भरता है तो उसकी सजा भी मिलती है. सजा भी जरूर मिलेगी और जनता जवाब देने का काम करेगी.

'शिक्षा मंत्री योग्य नहीं हैं': विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. लेकिन शिक्षा मंत्री कहते है कि बिहार में गणित, विज्ञान अंग्रेजी की प्रतिभा नहीं है. इसके शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. शिक्षा मंत्री के द्वारा बिहार के लोगों को अपमान किया गया है. शिक्षा मंत्री को पद पर रहना उचित नहीं है. शिक्षा मंत्री योग्य नहीं हैं, इसलिए उनको अन्य लोगों में योगिता नहीं दिखती है.

Last Updated : Jul 6, 2023, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.