पटना: बिहार के मौसम ने फिर से करवट बदली है. राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मौसम के इस बदलते मिजाज से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई है. वहीं, राज्य के अलग-अलग जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओले भी गिरे हैं.
अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. खासकर, उत्तर प्रदेश से सटे कुछ जिलों में ओले पड़ने की भी संभावना है. इसके अलावे राजधानी पटना में बादल छाए रहने के कारण तापमान बढ़ने की संभावना है.
बारिश के साथ पड़े ओले
बता दें कि राज्य में रविवार की रात कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी पड़े. साथ ही बिजली गिरने से किसानों के रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.