पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और सांसद विजय कृष्ण के बेटे चाणक्य कुमार अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली. इस दौरान नामांकन संबंधित कागजों की जांच करवाई. साथ ही एनआर कटवाया.
विजय कृष्ण बिहार सरकार में मंत्री रहे
बता दें कि पूर्व मंत्री और सांसद विजय कृष्ण करीब दो दशक से उनकी राजनीतिक में अच्छी खासी पहचान रही. वह विधायक और सांसद के चुनाव भी जीते. साथ ही बिहार सरकार में मंत्री भी रहे.
मां उतरेंगी विधानसभा चुनाव में
सांसद के बेटे कृष्ण चाणक्य कुमार ने बताया कि राजद की टिकट को लेकर कोशिश जारी है. राजद से टिकट नहीं मिलता है तो निर्दलीय मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि मां प्रतिमा सिन्हा बाढ़ विधानसभा से चुनाव में उतरेंगी.