पटना: कोरोना संक्रमण का बढ़ता प्रकोप का असर अब राज्य के तंत्र पर दिखने लगा है. शनिवार को ही क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में राज्य सरकार द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. एक बार फिर से सामाजिक समारोह में तय संख्या के भीतर ही लोगों की उपस्थिति रहेगी, तो स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.
चुनाव कराना बड़ी चुनौती
इसी बीच राज्य में पंचायत चुनाव की भी कवायद तेज है. लेकिन संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के लिए चुनाव कराना बड़ी चुनौती बन गया है. हालांकि, राज निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम बताते हैं कि पूर्व में भी आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया था कि कोविड गाइडलाइन के मुताबिक ही चुनाव कार्य संपन्न होगा.
पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए नई गाइडलाइन की तैयारी में जुट गया है. नए गाइडलाइन के मुताबिक आयोग द्वारा सबसे ज्यादा फोकस ग्रामीण इलाकों के वोटरों और नागरिकों को जागरूक करना होगा. इसके अलावा पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के द्वारा दिये जाने वाले भोज, समारोह या सभा में सोशल डिस्टेंस और अन्य गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा. इसके लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर ज्यादा जवाबदेही होगी.
आयोग के सचिव योगेंद्र राम के अनुसार जागरूकता अभियान के लिए अधिक से अधिक पोस्टर और प्रचार-प्रसार कर लोगों को चुनाव के दौरान किन उपायों पर ध्यान देना है इसकी जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के दौरान मंत्री के निजी कार्यक्रम में सरकारी कर्मी नहीं होंगे शामिल, आदेश जारी
वहीं, उम्मीदवारों के द्वारा आयोजित किसी तरह के सामाजिक समारोह या भोज के स्थल निरीक्षण कर चुनावी पर्यवेक्षक का स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों की संख्या तय करेंगे. तय संख्या से ज्यादा लोग होने के पर उम्मीदवार या अनुमति लेने वाले पर मामला दर्ज हो सकता है.
सोशल डिस्टेंस का रखा जाएगा पूरा ख्याल
मतदान कर्मी और सुरक्षाबलों को सोशल डिस्टेंस के मुताबिक वाहनों का इंतजाम कराया जाएगा. इसके अलावा जहां मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी रात्रि विश्राम करेंगे, वहां भी सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
पंचायत चुनाव में 1 लाख 20 हजार मतदान कर्मी शामिल होंगे. मतदान और मतगणना के दौरान कोरोना से बचने के तमाम उपाय किए जाएंगे. इन्हें आयोग के द्वारा कोविड किट मुहैया कराया जाएगा. गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव में हर मतदान कर्मी को आयोग ने कोविड किट उपलब्ध कराया था.
इन पदों के लिए होंगे चुनाव
जिला परिषद सदस्य…
कुल-1161( महिला-548 ), अनुसूचित जाति आरक्षित पद कुल-195 ( महिला 87), अनुसूचित जाति आरक्षित पद कुल-13( महिला 2), पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद-217( महिला 101)
ग्राम पंचायत मुखिया…
कुल-8392( महिला-3772), अनुसूचित जाति आरक्षित पद कुल-1388, ( महिला 562),
अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद कूल- 93( महिला 21 ), पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद कुल- 1441( महिला 585)
ग्राम कचहरी सरपंच...
कुल-8392 ( महिला 3778) अनुसूचित जाति आरक्षित पद-1388,( महिला 564), अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद- 92( महिला 21), पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद - 1441 ( महिला 586)
पंचायत समिति सदस्य…
कुल-11497(महिला 5341) अनुसूचित जाति आरक्षित पद-1910( महिला 819), अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद-131( महिला 35), पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद-249 ( महिला 903)
ग्राम पंचायत सदस्य..
कुल-114733( महिला 51598), अनुसूचित जाति आरक्षित पद-19037, ( महिला 7469), अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद-1223 ( महिला 300), पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद-18561 (महिला 7890)
ग्राम कचहरी पंच...
कुल पद-114733( महिला 51600), अनुसूचित जाति आरक्षित पद-19038, ( महिला 7459) अनुसूचित जनजाति आरक्षित पद-1230, ( महिला 308) पिछड़ा वर्ग आरक्षित पद-18561( महिला 7885)
पढ़ें बिहार पंचायत चुनाव से जुड़ी खबरें:
पंचायत चुनाव में पहले आओ, पहले पाओ का नियम होगा लागू, निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश
पंचायत चुनाव के दौरान मंत्री के निजी कार्यक्रम में सरकारी कर्मी नहीं होंगे शामिल, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों की हुई घोषणा, EVM मसले के कारण बिहार में हो रही देरी
बिहार पंचायत चुनाव: मतगणना बाद कंट्रोल यूनिट से कार्ड निकाल कर ईवीएम हो जाएगा फ्री
पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड में रखे जाएंगे ईवीएम, 15000 ईवीएम खरीदने की बात
पंचायत चुनाव में फोर्थ ग्रेड कर्मियों को नहीं बनाया जाएगा प्रजाइडिंग अफसर