ETV Bharat / state

MV Act के चक्रव्यूह में फंसे राम कृपाल के बेटे अभिमन्यु, लगा दोगुना जुर्माना

बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव के पुत्र अभिमन्यु यादव की गाड़ी का भी चालान काटा गया. अभिमन्यु अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से दानापुर जा रहे थे. उनकी गाड़ी में काला शीशा लगा होने के कारण उनपर जुर्माना लगाया गया.

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 6:00 PM IST

challan-on-vehicle-of-son-of-mp-ramkripal-yadav

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने राजधानी पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस चेकिंग अभियान में बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव के वाहन का भी चालान काटा गया. नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अभिमन्यु यादव पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसे वो मौके पर ही अदा कर चले गए.

'कोई बात नहीं सुनी जाएगी, नियम हैं जरूरी'
'कोई बात नहीं सुनी जाएगी, नियम है जरूरी'

जिला प्रशासन और जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों के लगातार सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पटना के अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम के पास प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने वाहन चेकिंग करते हुए कई गाड़ियों के ऊपर फाइन किया. इसी क्रम में बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव के पुत्र अभिमन्यु यादव की गाड़ी का भी चालान काटा गया. अभिमन्यु अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से दानापुर जा रहे थे.

अभिमन्यु का कटा चालान

गाड़ी में लगा था काला शीशा
अभिमन्यु के ऊपर स्कॉर्पियो के काले शीशे की वजह से जुर्माना लगाया गया. उनपर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाता हुए काले शीशे हटाने का सख्त निर्देश दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 1 सितंबर से नए मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद पटना में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें मोटरसाइकिल से लेकर बड़ी गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है. सभी जूरूरी दस्तावेजों की जांच करते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है. चेकिंग के तीसरे दिन कई गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है.

एक्टिव मोड पर प्रमंडलीय आयुक्त
एक्टिव मोड में प्रमंडलीय आयुक्त
17 लाख 80 हजार जुर्माना वसूला गया...आयुक्त आनंद किशोर ने बताय कि चेकिंग अभियान का आज तीसरा दिन है. 6 तारीख को शुरू हुए अभियान के पहले दिन 9 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, 7 तारीख को 8 लाख 80 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई.
स्कूटी कर दी गई सीज
कई वाहन हुए सीज

पटना कमिश्नर आनंद किशोर के साथ डीटीओ पटना, ट्रैफिक एसपी अमर केस समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. वाहनों पर डबल हेलमेट, फोर व्हीलर गाड़ियों में सीट बेल्ट और फोर व्हीलर गाड़ियों के काले शीशे पर विशेष निगरानी की गई. चालान के लिए कई पुलिस अधिकारी स्वाइप मशीन भी लेकर खड़े थे. जो लोग कार्ड से पेमेंट करना चाह रहे थे, वो कार्ड से अपना चालान भर दे रहे थे.

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने राजधानी पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस चेकिंग अभियान में बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव के वाहन का भी चालान काटा गया. नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अभिमन्यु यादव पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसे वो मौके पर ही अदा कर चले गए.

'कोई बात नहीं सुनी जाएगी, नियम हैं जरूरी'
'कोई बात नहीं सुनी जाएगी, नियम है जरूरी'

जिला प्रशासन और जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों के लगातार सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पटना के अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम के पास प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने वाहन चेकिंग करते हुए कई गाड़ियों के ऊपर फाइन किया. इसी क्रम में बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव के पुत्र अभिमन्यु यादव की गाड़ी का भी चालान काटा गया. अभिमन्यु अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से दानापुर जा रहे थे.

अभिमन्यु का कटा चालान

गाड़ी में लगा था काला शीशा
अभिमन्यु के ऊपर स्कॉर्पियो के काले शीशे की वजह से जुर्माना लगाया गया. उनपर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाता हुए काले शीशे हटाने का सख्त निर्देश दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 1 सितंबर से नए मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद पटना में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें मोटरसाइकिल से लेकर बड़ी गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है. सभी जूरूरी दस्तावेजों की जांच करते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है. चेकिंग के तीसरे दिन कई गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है.

एक्टिव मोड पर प्रमंडलीय आयुक्त
एक्टिव मोड में प्रमंडलीय आयुक्त
17 लाख 80 हजार जुर्माना वसूला गया...आयुक्त आनंद किशोर ने बताय कि चेकिंग अभियान का आज तीसरा दिन है. 6 तारीख को शुरू हुए अभियान के पहले दिन 9 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, 7 तारीख को 8 लाख 80 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई.
स्कूटी कर दी गई सीज
कई वाहन हुए सीज

पटना कमिश्नर आनंद किशोर के साथ डीटीओ पटना, ट्रैफिक एसपी अमर केस समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. वाहनों पर डबल हेलमेट, फोर व्हीलर गाड़ियों में सीट बेल्ट और फोर व्हीलर गाड़ियों के काले शीशे पर विशेष निगरानी की गई. चालान के लिए कई पुलिस अधिकारी स्वाइप मशीन भी लेकर खड़े थे. जो लोग कार्ड से पेमेंट करना चाह रहे थे, वो कार्ड से अपना चालान भर दे रहे थे.

Intro: प्रमंडलीय आयुक्त ने आज पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें सांसद पुत्र राम कृपाल यादव के बेटा अभिमन्यु यादव का भी गाड़ी का चालान काटा गया...


Body:पटना-- 1 सितंबर से पूरे भारत में केंद्र सरकार ने नए मोटर वाहन अधिनियम लागू किया है जिसमें जुमानी की कीमत में 10 गुना बढ़ोतरी कर दी है. जिला प्रशासन जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है. आज पटना के अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम के पास प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने वाहन चेकिंग करते हुए कई गाड़ियों के ऊपर फाइन किए इसी क्रम में बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव के बेटा अभिमन्यु यादव की गाड़ी का भी चालान काटा गया. हम आपको बता दें कि रामकृपाल यादव के बेटे ने स्कॉर्पियो गाड़ी से घर से दानापुर जाने के क्रम में अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम के पास वाहन चेकिंग अभियान के तहत गाड़ी को पकड़ा गया स्कॉर्पियो गाड़ी में काले शीशे लगाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने जुर्माना तो सुला है हालांकि सांसद पुत्र ने मौके पर ही ₹1000 जुर्माने की राशि देकर वहां से चले गए. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहां की 1 सितंबर से नए मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद पटना में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मोटरसाइकिल से लेकर बड़ी गाड़ियों का भी चेकिंग की जा रही है और कागजात चेकिंग की जा रही है आज वाहन चेकिंग का तीसरा दिन कई गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है.


Conclusion:आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि यह अभियान लोगों की सुरक्षा के लिए ही चलाया जा रहा है और सघन वाहन चेकिंग अभियान का आज तीसरा दिन है. 6 तारीख को शुरू हुए अभियान के दिन 900000 से ज्यादा की वसूली हुई थी जबकि 7 तारीख को 880000 की वसूली हुई और आज उससे भी कम होने की उम्मीद है. धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता बढ़ी है और लोग यातायात के नियमों का भी पालन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियान से रस ड्राइविंग करने वाले बाइकर्स पर भी लगाम लगा है.
पटना की बेली रोड पर अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम के सामने आज सघन वाहन चेकिंग अभियान चला जिसकी अगुवाई पटना कमिश्नर आनंद किशोर ने खुद की और उनके साथ डीटीओ पटना ट्रैफिक एसपी अमर केस समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. वाहनों पर डबल हेलमेट फोर व्हीलर गाड़ियों में सीट बेल्ट और फोर व्हीलर गाड़ियों के काले शीशे पर विशेष निगरानी की गई. चालान के लिए कई पुलिस अधिकारी स्वाइप मशीन भी लेकर खड़े थे जो लोग कार्ड से पेमेंट करना चाह रहे थे वह कार्ड से अपना चालान भर दे रहे थे. जो लोग तत्काल चालान जमा करने में अक्षम थे उनके गाड़ी को पुलिस यातायात थाना गांधी मैदान लेकर चली गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.