पटना: जिले के दानापुर नगर परिषद के अध्यक्ष अनु कुमारी ने सगुना में 26 लाख की लागत से बनने वाली नाला पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया है. चुनाव आने के साथ ही नेताओं को जनता और जनता के हर दुःख दर्द की याद सताने लगी है.
सड़क और नाला का शिलान्यास
जिले में रविवार को दानापुर के मैनपुरा के हवेली रोड पर सड़क और नाला निर्माण को लेकर नगर अध्यक्ष अनु कुमारी ने शिलान्यास किया. इस पीसीसी सड़क और नाला का लगभग 26 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जाएगा. चुनाव में ही सही लेकिन इस इलाके लोगों की इच्छा इस साल पूर्ण होगी.
लॉकडाउन के कारण नहीं हो सका था शिलान्यास
इस मौके पर अनु कुमारी ने कहा कि इसका शिलान्यास तीन महीने पहले ही हो जाना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं हो सका था. उन्होंने पूर्व नगर अध्यक्ष स्वर्गीय राजकिशोर यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस सड़क का निर्माण उनके जीवनकाल में ही हो जाना था.