पटना : शहर और उसके आसपास के इलाकों में बाइक सवार चेन स्नैचरों के आतंक से महिलाओं में काफी दहशत है. राह चलती महिलाओं के गले से चेन झपट कर फरार होने वाले इन चेन स्नैचरों ने पुलिस के नाक में भी दम कर रखा है. एक के बाद एक इस तरह की घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है, पैदल चलने वाली महिलाओं में इसको लेकर काफी दहशत है.
फुलवारीशरीफ के रानीपुर रोड में हुई घटना
ताजा मामला फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला के गले से सोने का चेन झपट दो बाइक सवार अपराधी आसानी से फरार हो गए. घटना फुलवारीशरीफ के रानीपुर रोड की है. राधामोहन नगर की रहने वाली नीना झा सब्जी लेकर घर जा रही थी कि, तभी दो बाइक सवार पीछे से आये और नीना झा के गले से सोने का चेन झपट कर तेजी से फरार हो गए. इस हादसे से नीना झा पूरी तरह से दहशत में है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला से आरोपियों के हुलिए की जानकारी ली है और जानकारी के आधार पर दोनों की पहचान करने में जुटी है.
सीसीटीवी में कैद हुई चेन स्नैचर की तस्वीर
पीड़ित महिला ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार थे और दोनों बिना हेलमेट के थे. महिला के मुताबिक ये सब इतनी जल्दी हुआ कि उनके शोर मचाने तक दोनों आरोपी फरार हो चुके थे. इधर भागने के दौरान दोनों आरोपियों की तस्वीर पास के एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में कैद तस्वीर में दोनों चेन स्नैचर पल्सर बाइक पर सवार दिख रहे हैं और दोनों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस के मुताबिक दोनों चेन स्नैचर की पहचान कर ली गई है और दोनों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.