पटना: राजधानी पटना में मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के आशियाना रोड स्थित मुंडेश्वरी एन्क्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 505 में छापेमारी कर एक सीईओ को शराब के नशे में गिरफ्तार (CEO Arrested For Drunkenness In Patna) किया है. तलाशी के दौरान सीईओ के कमरे से शराब भी बरामद की गई है.
ये भी पढे़ं-गोपालगंज में तीन शराबी गिरफ्तार, सदर अस्पताल के शौचालय में कर रहे थे शराब पार्टी
जानकारी के मुताबिक मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर इंफोटेक सॉफ्टवेयर कंपनी के बिहार सीईओ अभिषेक उपाध्याय को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. वहीं कमरे की तलाशी के दौरान बिसलरी की ढाई सौ एमएल की पांच बोतलों में विदेशी शराब बरामद की गई है.
मद्य निषेध विभाग के नगर आयुक्त किशोर कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई के दौरान मुंडेश्वरी एन्क्लेव के डी ब्लॉक के फ्लैट संख्या 505 से शराब के नशे में सीईओ को गिरफ्तार किया गया है. सीईओ अभिषेक उपाध्याय के कमरे से कोल्डड्रिंक्स के बोतल में भरी एक लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. फिलहाल मद्य निषेध कानून उल्लंघन के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार सीईओ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के 6 साल: बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं. इन 6 सालों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो, जिस दिन बिहार के शराबबंदी कानून तोड़ने की खबर ना आई हो. पुलिस की सख्ती के बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में शराब धड़ल्ले से बिक रही है. होली पर जहरीली शराब पीने से अलग-अलग जिलों में 41 लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही 24 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है. इनमें कई लोगों की आंखों की रौशनी भी चली गई है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर: शराब ढोने के आरोप में ट्रक चालक और खलासी को 10 साल की सजा, 1 लाख जुर्माना
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP