पटना: इस साल उत्तर बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभाभित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों का मुआयना करने के लिए 7 सदस्यीय केंद्रीय टीम बिहार पहुंची है. ये टीम बिहार के बाढ़ प्रभावित अलग-अलग जिलों का दौरा करेगी. यह टीम रविवार तक बिहार के दौरे पर रहेगी.
पटना पहुंची केंन्द्रीय टीम ने बुधवार को मुख्य सचिव के साथ बैठक की. बैठक में अलग-अलग विभागों की तरफ से बाढ़ के संदर्भ में जानकारी दी गई. यह टीम राज्य के 13 जिलों में बाढ़ से हुए क्षति का मुआयना कर आंकलन करेगी. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि केंद्रीय टीम सीतामढ़ी से अपने दौरे की शुरुआत करेगी.
तीन दिनों तक अलग-अलग इलाकों का दौरा करेगी टीम
केंन्द्रीय टीम 3 दिनों तक सड़क मार्ग से राज्य के अलग-अलग जिलों के दौरे पर रहेगी. बाढ़ प्रभावित दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, कटिहार सहित लगभग एक दर्जन जिलों का जायजा लेगी. प्रत्यय अमृत ने बताया कि लगभग एक दर्जन विभाग के 2 अधिकारी टीम के साथ बाढ़ से हुए क्षति का आकलन करेंगे.
-
CM नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण पर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ले रहे हैं जायजा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) July 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Kc3JV6C8KN
">CM नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण पर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ले रहे हैं जायजा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) July 14, 2019
https://t.co/Kc3JV6C8KNCM नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण पर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ले रहे हैं जायजा
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) July 14, 2019
https://t.co/Kc3JV6C8KN
कई विभागों के अधिकारियों संग केंन्द्रीय टीम ने की बैठक
पटना में केंद्रीय टीम के साथ बैठक कर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने सारी जानकारी दी. केंद्रीय टीम ने आपदा प्रबंधन, जल संसाधन विभाग, पीएचईडी, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और पशु मत्स्य विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों का साथ बैठक की.
-
CM नीतीश दरभंगा और सीतामढ़ी के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का कर रहे हैं हवाई सर्वेक्षण#Bihar #BiharNews @NitishKumar https://t.co/UjGzH1e6CK
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) July 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CM नीतीश दरभंगा और सीतामढ़ी के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का कर रहे हैं हवाई सर्वेक्षण#Bihar #BiharNews @NitishKumar https://t.co/UjGzH1e6CK
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) July 21, 2019CM नीतीश दरभंगा और सीतामढ़ी के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का कर रहे हैं हवाई सर्वेक्षण#Bihar #BiharNews @NitishKumar https://t.co/UjGzH1e6CK
— ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) July 21, 2019
बाढ़ ने जमकर मचाई तबाही
गौरतलब है कि इस साल बिहार में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है. बाढ़ से सबसे ज्यादा मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी जिला प्रभावित हुआ. प्रदेश के 13 जिलों को बाढ़ ने अपनी चपेट में लिया. बाढ़ से बचने के लिए लोगों को अपने घर से पलायन करना पड़ा. सीएम नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी कर चुके हैं. सर्वे के बाद सीएम ने केंद्र से सहायता की मांग की थी.