पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इस कोरोना महामारी के बीच विधानसभा चुनाव करवाना आयोग के लिए बड़ी चुनौती है. इसी वजह से बिहार चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय टीम दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रही है. केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 29 सितंबर को पटना पहुंचेगी.
केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 29 सितंबर को ही बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग करेगी. वहीं, 30 सितंबर को राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगी. इसके साथ ही टीम कई जिलों का दौरा करेगी. वहीं, 1 अक्टूबर को गया में 12 जिले के डीएम और एसपी के साथ मीटिंग करेगी और 1 अक्टूबर को ही मीडिया ब्रीफ भी करेगी.
केंद्रीय टीम में होंगे ये सभी सदस्य
बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम में 6 सदस्य होंगे. इसमें उमेश सिन्हा(जेनरल सेक्रेटरी), सुदीप जैन(उप मुख्य चुनाव आयुक्त), चंद्रभूषण कुमार (उप मुख्य चुनाव आयुक्त), आशिष कुंद्रा (उप मुख्य चुनाव आयुक्त), शैफाली बी सरण (अतरीरिक्त निदेश प्रमुख (पीआईबी)), शरद चंद्र - निदेशक ( sveep) और पंकज श्रीवास्तव (निदेशक (व्यय)).