ETV Bharat / state

पटना के अस्पतालों का केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया निरीक्षण, उपलब्ध कराए मेडिकल उपकरण - ब्लैक फंगस

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार के दौरे पर हैं. उन्होंने पटना स्थित अस्पतालों का निरीक्षण किया और अपनी तरफ से अस्पतालों को मेडिकल इक्विपमेंट उपलब्ध कराए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी पहले यह बताएं कि उन्होंने कोरोना का टीका लिया है या नहीं.

Central Minister Ravi Shankar Prasad
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
author img

By

Published : May 29, 2021, 7:53 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को पटना के अस्पतालों का निरीक्षण किया. वह पीएमसीएच और पटना सिटी स्थित गुरुगोविंद सिंह अस्पताल गए और वहां की स्थिति का जायजा लिया. मंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों से कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें- Corona Vaccine: रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी से सवाल- बताएं वैक्सीन लिया है या नहीं?

रविशंकर प्रसाद ने कहा "क्या राहुल गांधी ने कोरोना का टीका लगवाया है. जरा बता दें कि उन्होंने कहां टीका लगवाया है. देश जानना चाहता है. मैंने गुरुगोविंद सिंह अस्पातल के लिए 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भिजवाया है. आज 10 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लेकर खुद आया हूं. कोरोना बड़ी आपदा है हमलोग इससे मिलकर मुकाबला कर रहे हैं. ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए राज्य सरकार ने तैयारी की है. इसके लिए जो भी मदद होगा हम देंगे.

देखें वीडियो

मेडिकल अधीक्षक ने मंत्री से मांगा टीका
रविशंकर प्रसाद ने गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक ने जानकारी ली. मेडिकल अधीक्षक ने मंत्री को बताया कि यहां कोरोना टीकाकरण और कोविड 19 की जांच की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने मंत्री से सुचारू रूप से टीका उपलब्ध कराने का आग्रह किया. रविशंकर प्रसाद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि टीका की समस्या नहीं होगी.

इसी क्रम में रविशंकर प्रसाद ने पीएमसीएच के मेडिकल अधीक्षक आईएस ठाकुर ने मिलकर वहां की चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की. रवि शंकर प्रसाद ने अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, पीपीई किट और सर्जिकल मास्क भेंट किया. मंत्री ने पीएमसीएच में कोरोना के मरीजों की संख्या घटकर 17 रहने पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज की सुविधा पीएमसीएच में शुरू हो गई है. यह सराहनीय कार्य है.

Central Minister Ravi Shankar Prasad
मेडिकल उपकरणों को भेंट करते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.

20 करोड़ लोगों को लगा टीका
"देश में लगभग 20 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसमें लगभग पौने 2 करोड़ 18 से 45 वर्ष के बीच के लोग हैं. भारत सरकार की पूरी कोशिश है कि इस वर्ष के अंत तक सभी का टीकाकरण हो जाए. देश की जनता से संयम, चिकित्सा से जुड़े लोगों, कोविड वॉरियर्स और प्रशासन के बीच समन्यव और सभी देशवासियों के संकल्प से ही टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा सकता है."- रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री

यह भी पढ़ें- Black Fungus In Bihar : CM नीतीश बोले- बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में वृद्धि, रहें सावधान

पटना: केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को पटना के अस्पतालों का निरीक्षण किया. वह पीएमसीएच और पटना सिटी स्थित गुरुगोविंद सिंह अस्पताल गए और वहां की स्थिति का जायजा लिया. मंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों से कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें- Corona Vaccine: रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी से सवाल- बताएं वैक्सीन लिया है या नहीं?

रविशंकर प्रसाद ने कहा "क्या राहुल गांधी ने कोरोना का टीका लगवाया है. जरा बता दें कि उन्होंने कहां टीका लगवाया है. देश जानना चाहता है. मैंने गुरुगोविंद सिंह अस्पातल के लिए 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भिजवाया है. आज 10 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लेकर खुद आया हूं. कोरोना बड़ी आपदा है हमलोग इससे मिलकर मुकाबला कर रहे हैं. ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए राज्य सरकार ने तैयारी की है. इसके लिए जो भी मदद होगा हम देंगे.

देखें वीडियो

मेडिकल अधीक्षक ने मंत्री से मांगा टीका
रविशंकर प्रसाद ने गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक ने जानकारी ली. मेडिकल अधीक्षक ने मंत्री को बताया कि यहां कोरोना टीकाकरण और कोविड 19 की जांच की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने मंत्री से सुचारू रूप से टीका उपलब्ध कराने का आग्रह किया. रविशंकर प्रसाद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि टीका की समस्या नहीं होगी.

इसी क्रम में रविशंकर प्रसाद ने पीएमसीएच के मेडिकल अधीक्षक आईएस ठाकुर ने मिलकर वहां की चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की. रवि शंकर प्रसाद ने अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, पीपीई किट और सर्जिकल मास्क भेंट किया. मंत्री ने पीएमसीएच में कोरोना के मरीजों की संख्या घटकर 17 रहने पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज की सुविधा पीएमसीएच में शुरू हो गई है. यह सराहनीय कार्य है.

Central Minister Ravi Shankar Prasad
मेडिकल उपकरणों को भेंट करते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.

20 करोड़ लोगों को लगा टीका
"देश में लगभग 20 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसमें लगभग पौने 2 करोड़ 18 से 45 वर्ष के बीच के लोग हैं. भारत सरकार की पूरी कोशिश है कि इस वर्ष के अंत तक सभी का टीकाकरण हो जाए. देश की जनता से संयम, चिकित्सा से जुड़े लोगों, कोविड वॉरियर्स और प्रशासन के बीच समन्यव और सभी देशवासियों के संकल्प से ही टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा सकता है."- रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री

यह भी पढ़ें- Black Fungus In Bihar : CM नीतीश बोले- बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में वृद्धि, रहें सावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.