ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर तारों से टकराया, बाल-बाल बचे - Chopper crashed

रविशंकर प्रसाद बिहार चुनाव के लिए राज्य में प्रचार कर लौट थे. हादसा उनके हेलीकॉप्टर से बाहर निकल जाने के बाद हुआ है. वहीं, दूसरी ओर इस मामले को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.

ravi shankar prasad
ravi shankar prasad
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 10:04 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर तारों से टकरा गया. चॉपर के विंग्स के तारों से टकराने की जोरदार आवाज हुई. हालांकि इस दौरान कोई भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ने बयान जारी कर बताया गया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ वो चॉपर में मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा कि वे बिल्कुल सुरक्षित हैं. केन्द्रीय मंत्री को लेकर जा रहे हेलॉकॉप्टर के ब्लेड वहां पर लगे फेंस में टकरा गए, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई. उनमें मौजूद सभी वहां से निकल चुके हैं और सभी सुरक्षित हैं.

देखें रिपोर्ट.

हादसे की जांच शुरू
बताया जा रहा है कि रविशंकर प्रसाद बिहार चुनाव के लिए राज्य में प्रचार कर लौट थे. हादसा उनके हेलीकॉप्टर से बाहर निकल जाने के बाद हुआ है. वहीं, दूसरी ओर इस मामले को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. ये हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच शुरू हो गई है. बता दें कि अभी पटना एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है.

इस तरह की घटना पटना एयरपोर्ट के स्टेट हेंगर की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. क्योंकि चुनाव का समय है और एयरपोर्ट से लगातार बड़े नेता हेलीकॉप्टर का उपयोग कर प्रचार में जा रहे हैं. आखिर कैसी व्यवस्था है जिसके तहत हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए पटना एयरपोर्ट पर भरपूर जगह नही दिया गया है. जिससे हेलीकॉप्टर लैंडिंग में दिक्कत हो रही है.

पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर तारों से टकरा गया. चॉपर के विंग्स के तारों से टकराने की जोरदार आवाज हुई. हालांकि इस दौरान कोई भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ने बयान जारी कर बताया गया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ वो चॉपर में मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा कि वे बिल्कुल सुरक्षित हैं. केन्द्रीय मंत्री को लेकर जा रहे हेलॉकॉप्टर के ब्लेड वहां पर लगे फेंस में टकरा गए, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई. उनमें मौजूद सभी वहां से निकल चुके हैं और सभी सुरक्षित हैं.

देखें रिपोर्ट.

हादसे की जांच शुरू
बताया जा रहा है कि रविशंकर प्रसाद बिहार चुनाव के लिए राज्य में प्रचार कर लौट थे. हादसा उनके हेलीकॉप्टर से बाहर निकल जाने के बाद हुआ है. वहीं, दूसरी ओर इस मामले को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. ये हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच शुरू हो गई है. बता दें कि अभी पटना एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है.

इस तरह की घटना पटना एयरपोर्ट के स्टेट हेंगर की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. क्योंकि चुनाव का समय है और एयरपोर्ट से लगातार बड़े नेता हेलीकॉप्टर का उपयोग कर प्रचार में जा रहे हैं. आखिर कैसी व्यवस्था है जिसके तहत हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए पटना एयरपोर्ट पर भरपूर जगह नही दिया गया है. जिससे हेलीकॉप्टर लैंडिंग में दिक्कत हो रही है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.