ETV Bharat / state

Manipur Violence: 'मणिपुर में हिंसा की घटना रोकने में केंद्र सरकार फेल'.. JDU मंत्रियों का मोदी सरकार पर हमला - पटना न्यूज

मणिपुर में महिलाओं की निर्वस्त्र परेड कराने की घटना को लेकर विपक्ष लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावार है. जेडीयू मंत्रियों ने मोदी सरकार को पूरी तरह से फेल बताया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

परिवहन मंत्री शीला मंडल
परिवहन मंत्री शीला मंडल
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 2:43 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 3:28 PM IST

विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर

पटना: मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा की घटना और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना से विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर है. बिहार में जदयू के तरफ से लगातार हमला हो रहा है. पार्टी कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे जेडीयू मंत्री शीला मंडला और मदन सहनी ने मणिपुर की हिंसा रोकने में केंद्र सरकार को पूरी तरह से फेल बताया है. उन्होंने मोदी सरकार से इसे लेकर जवाब मांगा है.

पढ़ें-Manipur Violence: 'बेटियों के साथ ऐसी घटना दुखद और चिंताजनक..', INDIA मांग रहा जवाब'

मोदी सरकार मामले में ले संज्ञान: परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. दूसरी तरफ मणिपुर जैसी घटना सबके सामने है. वहीं जब दूसरे किसी राज्य में इस तरह की कोई घटना होती है तो बीजेपी के लोग हल्ला शुरू कर देते हैं. हालांकि उनके राज्य में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जिसमें उन्हें संज्ञान लेना चाहिये.

"ये लोग बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं. एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. दूसरी तरफ मणिपुर जैसी घटना देखने को मिलती है. यही किसी और राज्य में हुआ होता तो ये बौखला जाते. ऐसी घटना निंदनीय है. बीजेपी सरकार को मामले में संज्ञान लेना चाहिये."-शीला मंडल, परिवहन मंत्री

हिंसा की घटना को रोकने में सरकार फेल: जेडीयू कोटे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का कहना है मणिपुर में लंबे समय से हिंसा की घटना हो रही है. महिलाओं के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है वह सब देख रहे हैं. मदन सहनी ने कहा केंद्र सरकार मणिपुर में हिंसा की घटना रोक नहीं पा रही है. गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर का दौरा भी करते हैं उसके बावजूद हिंसा की घटना नहीं रुक पा रही है. महिलाओं के साथ इतना जुल्म हो रहा है. केंद्र सरकार मणिपुर में हिंसा की घटना को रोकने में पूरी तरह से फेल है.

"गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरा करने के बाद भी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. महिलाओं के साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है उसे हर कोई देख रहा है. केंद्र सरकार मणिपुर में हिंसा की घटना को रोकने में पूरी तरह से फेल है."-मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री

विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर

पटना: मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा की घटना और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना से विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर है. बिहार में जदयू के तरफ से लगातार हमला हो रहा है. पार्टी कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे जेडीयू मंत्री शीला मंडला और मदन सहनी ने मणिपुर की हिंसा रोकने में केंद्र सरकार को पूरी तरह से फेल बताया है. उन्होंने मोदी सरकार से इसे लेकर जवाब मांगा है.

पढ़ें-Manipur Violence: 'बेटियों के साथ ऐसी घटना दुखद और चिंताजनक..', INDIA मांग रहा जवाब'

मोदी सरकार मामले में ले संज्ञान: परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. दूसरी तरफ मणिपुर जैसी घटना सबके सामने है. वहीं जब दूसरे किसी राज्य में इस तरह की कोई घटना होती है तो बीजेपी के लोग हल्ला शुरू कर देते हैं. हालांकि उनके राज्य में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जिसमें उन्हें संज्ञान लेना चाहिये.

"ये लोग बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं. एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. दूसरी तरफ मणिपुर जैसी घटना देखने को मिलती है. यही किसी और राज्य में हुआ होता तो ये बौखला जाते. ऐसी घटना निंदनीय है. बीजेपी सरकार को मामले में संज्ञान लेना चाहिये."-शीला मंडल, परिवहन मंत्री

हिंसा की घटना को रोकने में सरकार फेल: जेडीयू कोटे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का कहना है मणिपुर में लंबे समय से हिंसा की घटना हो रही है. महिलाओं के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है वह सब देख रहे हैं. मदन सहनी ने कहा केंद्र सरकार मणिपुर में हिंसा की घटना रोक नहीं पा रही है. गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर का दौरा भी करते हैं उसके बावजूद हिंसा की घटना नहीं रुक पा रही है. महिलाओं के साथ इतना जुल्म हो रहा है. केंद्र सरकार मणिपुर में हिंसा की घटना को रोकने में पूरी तरह से फेल है.

"गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरा करने के बाद भी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. महिलाओं के साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है उसे हर कोई देख रहा है. केंद्र सरकार मणिपुर में हिंसा की घटना को रोकने में पूरी तरह से फेल है."-मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री

Last Updated : Jul 20, 2023, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.