पटनाः राजधानी के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, संगठन मंत्री नागेंद्र जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती
बीजेपी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आज दीनदयाल उपाध्याय के रास्तों पर ही बीजेपी चल रही है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 जैसी धारा को हटाने का काम किया है.
दीनदयाल उपाध्याय की लगाई जाएगी आदमकद प्रतिमा
सुशील मोदी ने घोषणा की कि पटना में संघ कार्यालय के बगल वाले पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा 11 फरवरी 2020 को लगाई जाएगी. साथ ही यह भी कहा कि बहुत जल्द ही पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली की भी प्रतिमा लगाई जाएगी.