ETV Bharat / state

पटना: साईं बाबा का मनाया गया छठा वार्षिक उत्सव, ढोल-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा - patna city

श्रद्धालुओं ने खूब धूमधाम से साईं बाबा की पूजा की. भक्तों ने बाबा की प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली. इस मौके पर पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंगा नजर आया.

साईं शोभा यात्रा
author img

By

Published : May 24, 2019, 10:19 PM IST

पटना: जिले में साईं बाबा का छठा वार्षिक महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने बड़े उमंग और उत्साह के साथ साईं बाबा की पूजा-अर्चना की. भक्तों ने साईं बाबा की मूर्ति के साथ शोभा यात्रा निकाली.

भक्ति के रंग में रंगा माहौल
पटना के लोदी कटरा स्थित साईं मंदिर में भक्तों ने खूब धूमधाम से साईं बाबा का स्थापना दिवस मनाया. लोग साईं भक्ति में डूबकर बाबा के जयकारे लगाए. इस मौके पर पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंगा नजर आया. श्रद्धालुओं ने साईं बाबा का भजन गाकर धूमधाम से पूजा की.

साईं बाबा का मनाया गया छठा वार्षिक उत्सव

साईं राम के लगे नारे
श्रद्धालुओं ने बताया कि साईं बाबा के दरबार नें आकर वे सबकुछ भूलकर भक्ति में लग जाते हैं. लोगों ने ऊं साई राम के नारे भी लगाए. भक्तों ने कहा कि बाबा का दरबार सिर्डी निवास की तरह लगता है.

पटना: जिले में साईं बाबा का छठा वार्षिक महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने बड़े उमंग और उत्साह के साथ साईं बाबा की पूजा-अर्चना की. भक्तों ने साईं बाबा की मूर्ति के साथ शोभा यात्रा निकाली.

भक्ति के रंग में रंगा माहौल
पटना के लोदी कटरा स्थित साईं मंदिर में भक्तों ने खूब धूमधाम से साईं बाबा का स्थापना दिवस मनाया. लोग साईं भक्ति में डूबकर बाबा के जयकारे लगाए. इस मौके पर पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंगा नजर आया. श्रद्धालुओं ने साईं बाबा का भजन गाकर धूमधाम से पूजा की.

साईं बाबा का मनाया गया छठा वार्षिक उत्सव

साईं राम के लगे नारे
श्रद्धालुओं ने बताया कि साईं बाबा के दरबार नें आकर वे सबकुछ भूलकर भक्ति में लग जाते हैं. लोगों ने ऊं साई राम के नारे भी लगाए. भक्तों ने कहा कि बाबा का दरबार सिर्डी निवास की तरह लगता है.

Intro:स्टोरी:-साई शोभा यात्रा।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-24-05-019.
एंकर:-पटनासिटी, श्रद्धा-सबुरी एवम सबका मालिक एक है,के जन्मदाता ॐ साई राम यानी साई बाबा का वार्षिक समारोह बड़े ही धार्मिक अनुष्ठान के साथ साई भक्तो ने मनाया।पटनासिटी के लोदीकटरा स्तिथ साई बाबा का छठा वार्षिक उत्सव पूरे धूम-धाम से मनाया गया साथ ही साई भक्तो ने साई राम की आरती कर पूरे इलाके में नगर भृमण वैंड-बाजो के साथ करवाया।इस नगर भृमण में सैकड़ो साई श्रद्धालुओ ने ॐ साई राम के जयकारे लगाते,नाचते गाते यानी पूरा माहौल साईमय हो गया।साईं श्रद्धालुओ ने साई बाबा से देश मे अमन, परिवार का सुख-चैन,राज्य और देश मे विकाश लोगो को सद्बुद्धि,श्रद्धा-सबुरी की कामना किया।
बाईट(शांति और कामनी-साई श्रद्धालु)


Body:साई शोभा यात्रा।


Conclusion:साई सोभा यात्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.