ETV Bharat / state

RJD MLC सुनील सिंह और उनकी पत्नी के सारे लॉकर फ्रीज

बिहार में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI की टीम ने बुधवार को पटना, कटिहार और मधुबनी में कई ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने जिन आरजेडी नेताओं पर शिकंजा कसा है, उनमें RJD एमएलसी सुनील सिंह भी थे. सीबीआई की ये कार्रवाई आज भी जारी है. पढ़ें

RJD MLC सुनील सिंह के घर रेड
RJD MLC सुनील सिंह के घर रेड
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 4:37 PM IST

पटना: भारतीय रेलवे में लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले (Land for Job Scam) में सीबीआई की टीम आज भी छापेमारी कर रही है. सीबीआई की टीम आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के यहां (cbi raid at rjd mlc sunil singh) पहुंची है. सीबीआई ने बुधवार को भी आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर पर छापेमारी की थी. उनके घर पर सीबीआई ने करीब 13 घंटे तक रेड की. इस दौरान जांच एजेंसी ने उनके घर से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: CBI रेड समाप्त होते ही बरसे MLC सुनील सिंह, कहा.. महागठबंधन सरकार बनने से बौखला गई है BJP

सुनील सिंह की पत्नी का CBI ने खुलवाया बैंक लॉकर: सूत्रों द्वारा मिल रही जानकारी के मुताबिक CBI की टीम राजद के एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी का बैंक खाता जो कि राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित एसके पुरी स्थित बीकानेर के पास है. वहां पर उनका बैंक लॉकर खुलवाने को लेकर गई है. उनकी पत्नी को सीबीआई की टीम लेकर पहुंची है. मिल रही जानकारी के अनुसार सुनील सिंह की पत्नी और उनके बेटे साथ में हैं. हालांकि बैंक लॉकर से क्या बरामद हुआ है, इसका पता नहीं चल पाया है.

सारे लॉकर फ्रीज : सीबीआई की विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राजद के एमएलसी सुनील सिंह और उनकी पत्नी के नाम से 10 लॉकर बैंक में पाया गया है. जिसके बाद सीबीआई ने सभी बैंक लॉकर को फ्रीज कर लिया है. यह बैंक लॉकर एसबीआई ऑफ बैंक ऑफ इंडिया में है. मिल रही जानकारी के अनुसार सीबीआई के द्वारा लॉकर की छानबीन के दौरान साक्ष्य मिला है, जिसके आधार पर लॉकर को फ्रिज किया गया है. राजद एमएलसी. ऐसे में सुनील कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. कहा जा रहा है कि जल्द ही एमएलसी सुनील सिंह पर सीबीआई कार्रवाई भी कर सकती है.

CBI रेड पर क्या बोले सुनील सिंह? : सीबीआई की छापेमारी पर सुनील सिंह ने कहा है कि एक टीम हमारे घर पर है. मेरी पत्नी के बैंक लॉकर को खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नाम से पटना में जितने भी व्यक्ति के अकाउंट है, उसकी भी जांच हो रही है.

''हम तो सीधा-सीधा यह कहना चाहते हैं कि कहीं न कहीं सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निशाना बनाने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है. लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है, हमारे पास कुछ ऐसा है ही नहीं. जो उनका उद्देश्य है, महागठबंधन किसी तरह टूटे, वो कभी पूरा नही होगा.'' - सुनील कुमार सिंह, एमएलसी आरजेडी

अभी भी सीबीआई जांच जारी: दरअसल, आरसीटीसी मामले (IRCTC Scam) में सीबीआई की जांच अभी खत्म नहीं हुई है. सीबीआई की जांच अभी चल रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम के द्वारा आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी का बैंक खाते को खंगाल रही है. सुनील सिंह की पत्नी का बैंक खाता, जो कि राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित एस के पुरी स्थित बीकानेर के पास है. वहां पर उनका बैंक लॉकर खुलवाने को लेकर उनकी पत्नी को सीबीआई की टीम लेकर पहुंची है.

सुनील सिंह के घर से कैश और जमीन के कागजात ले गई CBI: बुधवार को रेड खत्म होते ही सुनील सिंह ने कहा था कि छापा आगे भी हो सकता है. सुनील सिंह ने कहा कि सीबीआई (MLC Sunil Singh On CBI Raid ) को उनके घर में सर्च करने के दौरान करने के दौरान केवल 259640 रुपए ही बरामद हुए हैं. जो अलग-अलग आयोजनों में मुझे प्राप्त हुए थे. सुनील सिंह का कहना था कि करीब 13 घंटे तक टीम मेरे साथ रही और इसका एक ही उद्देश्य है कि राज्य में महागठबंधन की सरकार जब से बनी है तो यह बीजेपी को रास नहीं आ रही है. सुनील सिंह का कहना था कि एमएलसी के रूप में मैंने अपनी जो भी प्रॉपर्टी शो की है उन सभी की फोटो कॉपी लेकर भी सीबीआई की टीम गई है. इनके पास कोई मामला नहीं है. पूरी टीम परेशान थी. सभी रेड करने को लेकर परेशान थे. जिस वक्त मेरे घर पर रेड की गई उसी वक्त मेरे बिस्कोमान स्थित ऑफिस में भी रेड मारी गई.

''मुझे अंदेशा है कि ऐसी कार्रवाई दोबारा फिर होगी. तेजस्वी और लालू प्रसाद से मिलने वाले लोगों को लेकर भी मुझसे सवाल जवाब किया गया. बिस्कोमान में मीटिंग का जो एजेंडा होता है. उसकी फाइल टीम अपने साथ लेकर गई. 2002 में मैंने एक फ्लैट लिया था उसकी भी फाइल टीम अपने साथ लेकर गई. मेरे फ्लैट से 2 लाख 59 हजार 640 रुपए कैश रखा था उसे भी सीबीआई अपने साथ ले गई. CBI का एक ही उद्देश्य है कि राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को इस घेरे में लाया जाए. पहले टीम मेरे साथ कड़े ढंग से पेश आई. जिसका प्रतिवाद करने पर टीम ने नॉर्मल तरीके से मुझसे बात करनी शुरू की. इन लोगों की गीदड़ भभकी से मैं डरने वाला नहीं हूं''- सुनील कुमार सिंह, एमएलसी, आरजेडी

ये भी पढ़ें: RJD नेताओं के ठिकाने पर CBI का छापा.. 200 से ज्यादा जमीन के डीड मिले.. 20 किलो से ज्यादा सोना..

पटना: भारतीय रेलवे में लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले (Land for Job Scam) में सीबीआई की टीम आज भी छापेमारी कर रही है. सीबीआई की टीम आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के यहां (cbi raid at rjd mlc sunil singh) पहुंची है. सीबीआई ने बुधवार को भी आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर पर छापेमारी की थी. उनके घर पर सीबीआई ने करीब 13 घंटे तक रेड की. इस दौरान जांच एजेंसी ने उनके घर से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: CBI रेड समाप्त होते ही बरसे MLC सुनील सिंह, कहा.. महागठबंधन सरकार बनने से बौखला गई है BJP

सुनील सिंह की पत्नी का CBI ने खुलवाया बैंक लॉकर: सूत्रों द्वारा मिल रही जानकारी के मुताबिक CBI की टीम राजद के एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी का बैंक खाता जो कि राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित एसके पुरी स्थित बीकानेर के पास है. वहां पर उनका बैंक लॉकर खुलवाने को लेकर गई है. उनकी पत्नी को सीबीआई की टीम लेकर पहुंची है. मिल रही जानकारी के अनुसार सुनील सिंह की पत्नी और उनके बेटे साथ में हैं. हालांकि बैंक लॉकर से क्या बरामद हुआ है, इसका पता नहीं चल पाया है.

सारे लॉकर फ्रीज : सीबीआई की विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राजद के एमएलसी सुनील सिंह और उनकी पत्नी के नाम से 10 लॉकर बैंक में पाया गया है. जिसके बाद सीबीआई ने सभी बैंक लॉकर को फ्रीज कर लिया है. यह बैंक लॉकर एसबीआई ऑफ बैंक ऑफ इंडिया में है. मिल रही जानकारी के अनुसार सीबीआई के द्वारा लॉकर की छानबीन के दौरान साक्ष्य मिला है, जिसके आधार पर लॉकर को फ्रिज किया गया है. राजद एमएलसी. ऐसे में सुनील कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. कहा जा रहा है कि जल्द ही एमएलसी सुनील सिंह पर सीबीआई कार्रवाई भी कर सकती है.

CBI रेड पर क्या बोले सुनील सिंह? : सीबीआई की छापेमारी पर सुनील सिंह ने कहा है कि एक टीम हमारे घर पर है. मेरी पत्नी के बैंक लॉकर को खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नाम से पटना में जितने भी व्यक्ति के अकाउंट है, उसकी भी जांच हो रही है.

''हम तो सीधा-सीधा यह कहना चाहते हैं कि कहीं न कहीं सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निशाना बनाने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है. लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है, हमारे पास कुछ ऐसा है ही नहीं. जो उनका उद्देश्य है, महागठबंधन किसी तरह टूटे, वो कभी पूरा नही होगा.'' - सुनील कुमार सिंह, एमएलसी आरजेडी

अभी भी सीबीआई जांच जारी: दरअसल, आरसीटीसी मामले (IRCTC Scam) में सीबीआई की जांच अभी खत्म नहीं हुई है. सीबीआई की जांच अभी चल रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम के द्वारा आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी का बैंक खाते को खंगाल रही है. सुनील सिंह की पत्नी का बैंक खाता, जो कि राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित एस के पुरी स्थित बीकानेर के पास है. वहां पर उनका बैंक लॉकर खुलवाने को लेकर उनकी पत्नी को सीबीआई की टीम लेकर पहुंची है.

सुनील सिंह के घर से कैश और जमीन के कागजात ले गई CBI: बुधवार को रेड खत्म होते ही सुनील सिंह ने कहा था कि छापा आगे भी हो सकता है. सुनील सिंह ने कहा कि सीबीआई (MLC Sunil Singh On CBI Raid ) को उनके घर में सर्च करने के दौरान करने के दौरान केवल 259640 रुपए ही बरामद हुए हैं. जो अलग-अलग आयोजनों में मुझे प्राप्त हुए थे. सुनील सिंह का कहना था कि करीब 13 घंटे तक टीम मेरे साथ रही और इसका एक ही उद्देश्य है कि राज्य में महागठबंधन की सरकार जब से बनी है तो यह बीजेपी को रास नहीं आ रही है. सुनील सिंह का कहना था कि एमएलसी के रूप में मैंने अपनी जो भी प्रॉपर्टी शो की है उन सभी की फोटो कॉपी लेकर भी सीबीआई की टीम गई है. इनके पास कोई मामला नहीं है. पूरी टीम परेशान थी. सभी रेड करने को लेकर परेशान थे. जिस वक्त मेरे घर पर रेड की गई उसी वक्त मेरे बिस्कोमान स्थित ऑफिस में भी रेड मारी गई.

''मुझे अंदेशा है कि ऐसी कार्रवाई दोबारा फिर होगी. तेजस्वी और लालू प्रसाद से मिलने वाले लोगों को लेकर भी मुझसे सवाल जवाब किया गया. बिस्कोमान में मीटिंग का जो एजेंडा होता है. उसकी फाइल टीम अपने साथ लेकर गई. 2002 में मैंने एक फ्लैट लिया था उसकी भी फाइल टीम अपने साथ लेकर गई. मेरे फ्लैट से 2 लाख 59 हजार 640 रुपए कैश रखा था उसे भी सीबीआई अपने साथ ले गई. CBI का एक ही उद्देश्य है कि राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को इस घेरे में लाया जाए. पहले टीम मेरे साथ कड़े ढंग से पेश आई. जिसका प्रतिवाद करने पर टीम ने नॉर्मल तरीके से मुझसे बात करनी शुरू की. इन लोगों की गीदड़ भभकी से मैं डरने वाला नहीं हूं''- सुनील कुमार सिंह, एमएलसी, आरजेडी

ये भी पढ़ें: RJD नेताओं के ठिकाने पर CBI का छापा.. 200 से ज्यादा जमीन के डीड मिले.. 20 किलो से ज्यादा सोना..

Last Updated : Aug 25, 2022, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.