पटना: जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात चंदन पांडे को गुरुवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. उन्हें ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. चंदन पांडे विधान पार्षद सुबोध राय से किसी काम के बदले रिश्वत ले रहे थे. उसी समय सीबीआई की टीम ने रेड हैंडेड दबोच लिया.
दरअसल विधान पार्षद सुबोध राय पेशे से कारोबारी हैं. चंदन पांडे ने उन पर टैक्स देने में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. मामले को रफा-दफा करने कि लिए चंदन पांडे ने उनसे रिश्वत की मांग की. सुबोध राय ने इसकी जानकारी पहले ही सीबीआई की टीम को दी थी. जैसे ही चंदन पांडे रिश्वत लेने सुबोध राय के दफ्तर पहुंचे पहले से तैयार सीबीआई ने दबोच लिया.
शक के घेरे में कई अधिकारी
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की तरफ से आई टीम उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को आशंका है कि चंदन पांडे और अन्य जीएसटी अधिकारियों ने घालमेल कर सरकार को अरबों रुपए का चूना लगाया है.