ETV Bharat / state

पटना के बिहार वेटनरी कॉलेज में CAT SHOW का आयोजन, बड़ी संख्या में अपने PET लेकर पहुंचे कैट लवर्स - पटना में कैट शो 2022 का आयोजन

पालतू जानवरों की देखभाल और पशु प्रेमियों को प्रोत्साहित करने के लिए पटना के बिहार वेटनरी कॉलेज (CAT SHOW In Bihar Veterinary College Patna) में कैट शो 2022 का आयोजन किया गया. जहां अपने पालतू को लेकर पहुंचे लोग इस आयोजन से काफी खुश नजर आए. पढ़ें पूरी खबर...

न
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 4:26 PM IST

पटनाः बिहार वेटरनरी कॉलेज पटना में कैट शो 2022 (Cat Show 2022) का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में कैट लवर्स (patna Cat Lovers) अपने कैट को लेकर वेटरनरी कॉलेज कैंपस पहुंचे. इस दौरान शो में बिल्लियों ने रैंप पर कैटवॉक भी किया. अपने बिल्लियों को लेकर पहुंचे लोगों को इस बात की जानाकरी भी दी गई कि वो अपने पालतू जानवरों की देखभाल कैसे करें.

ये भी पढ़ेंः पटना: पालतू जानवरों को ठंड के मौसम में होती है कई बीमारियां, उचित देखभाल की है जरूरत

शो में आए कैट लवर्स का कहना है कि राजधानी पटना में इस तरह का आयोजन होना जरूरी है और ऐसे आयोजनों से हमें काफी फायदा होता है. हम किस तरह से अपने बिल्लियों की देखभाल करें इसकी जानकारी भी इस कैट शो में मिली है. अपने कैट को इस शो में लेकर आने से हमे काफी खुशी है.

राजा बाजार पटना से आईं शिरीन कहती हैं- बिल्ली को पालने से घर में सुख समृद्धि आती है. यही सोचकर हम ने 5 साल से बिल्ली पाल रखी है. समय-समय पर इस तरह के आयोजन से हमें काफी खुशी होती है और इस कैट शो में कई जानकारी मिली है. अब अपने कैट की हम और अच्छी तरीके से देखभाल कर पाएंगे.

'5 साल से बिल्ली को हम पाल रहे हैं, 5 से ज्यादा बिल्ली पाल रखी है. इस शो में आकर हमें काफी जानकारी भी मिली. हम चाहते हैं कि ऐसा आयोजन राजधानी में हों. जिससे हमें और जानकारी मिले'- श्रेया कुमारी, कैट लवर, खगौल पटना



ये भी पढ़ेंः जानिए पालतू जानवरों में कोरोना वायरस के संक्रमण का सच

वहीं, वेटनरी कॉलेज के डीन डॉक्टर जे के सिंह ने कहा कि इस तरह से आयोजन से बिल्लियों के पालने वालों को काफी फायदा होता है. साथ ही हमारे कॉलेज के जो छात्र हैं उन्हें भी बिल्लियों के जीवनशैली के बारे में जानकारी मिली है. इस बार कैट शो में वेटनरी डॉक्टरों ने भी कैट लवर्स को कई टिप्स बताए हैं. उन्होंने बताया कि पालतू जानवरों की देखभाल को लेकर लिखी गयी पुस्तक भी यहां उपलब्ध है, जिसे कैट लवर्स खरीद सकते हैं. इससे उन्हें बिल्ली या कुत्ते पालने में सहायता मिल सकती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः बिहार वेटरनरी कॉलेज पटना में कैट शो 2022 (Cat Show 2022) का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में कैट लवर्स (patna Cat Lovers) अपने कैट को लेकर वेटरनरी कॉलेज कैंपस पहुंचे. इस दौरान शो में बिल्लियों ने रैंप पर कैटवॉक भी किया. अपने बिल्लियों को लेकर पहुंचे लोगों को इस बात की जानाकरी भी दी गई कि वो अपने पालतू जानवरों की देखभाल कैसे करें.

ये भी पढ़ेंः पटना: पालतू जानवरों को ठंड के मौसम में होती है कई बीमारियां, उचित देखभाल की है जरूरत

शो में आए कैट लवर्स का कहना है कि राजधानी पटना में इस तरह का आयोजन होना जरूरी है और ऐसे आयोजनों से हमें काफी फायदा होता है. हम किस तरह से अपने बिल्लियों की देखभाल करें इसकी जानकारी भी इस कैट शो में मिली है. अपने कैट को इस शो में लेकर आने से हमे काफी खुशी है.

राजा बाजार पटना से आईं शिरीन कहती हैं- बिल्ली को पालने से घर में सुख समृद्धि आती है. यही सोचकर हम ने 5 साल से बिल्ली पाल रखी है. समय-समय पर इस तरह के आयोजन से हमें काफी खुशी होती है और इस कैट शो में कई जानकारी मिली है. अब अपने कैट की हम और अच्छी तरीके से देखभाल कर पाएंगे.

'5 साल से बिल्ली को हम पाल रहे हैं, 5 से ज्यादा बिल्ली पाल रखी है. इस शो में आकर हमें काफी जानकारी भी मिली. हम चाहते हैं कि ऐसा आयोजन राजधानी में हों. जिससे हमें और जानकारी मिले'- श्रेया कुमारी, कैट लवर, खगौल पटना



ये भी पढ़ेंः जानिए पालतू जानवरों में कोरोना वायरस के संक्रमण का सच

वहीं, वेटनरी कॉलेज के डीन डॉक्टर जे के सिंह ने कहा कि इस तरह से आयोजन से बिल्लियों के पालने वालों को काफी फायदा होता है. साथ ही हमारे कॉलेज के जो छात्र हैं उन्हें भी बिल्लियों के जीवनशैली के बारे में जानकारी मिली है. इस बार कैट शो में वेटनरी डॉक्टरों ने भी कैट लवर्स को कई टिप्स बताए हैं. उन्होंने बताया कि पालतू जानवरों की देखभाल को लेकर लिखी गयी पुस्तक भी यहां उपलब्ध है, जिसे कैट लवर्स खरीद सकते हैं. इससे उन्हें बिल्ली या कुत्ते पालने में सहायता मिल सकती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.