पटनाः बिहारियों के खिलाफ गलत टिप्पणी करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हाजीपुर में मुकदमा दायर किया गया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल पर देश की एकता और अखंडता एवं लोकशांति को भंग करने की कोशिश करने का आरोप है.
नीतीश कुमार ने दायर किया मुकदमा
वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के अलीपुर मुकुंद भदवास गांव निवासी नीतीश कुमार ने यह मुकदमा दायर किया है. हाजीपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में उनके खिलाफ दायर परिवाद में दिल्ली के संजय गांधी मेमोरियल के ट्रामा सेंटर की भूमि पूजन समारोह के दौरान केजरीवाल के जरिए की गई टिप्पणी को अधार बनाया गया है.
क्या की थी सीएम ने टिप्पणी
बता दें कि केजरीवाल ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि बिहारी 500 रुपये का टिकट लेकर ट्रेन से दिल्ली आते हैं और पांच लाख का इलाज मुफ्त में करवा कर चले जाते हैं. अपने देश के लोग हैं, इसलिए सबका इलाज होना चाहिए. दिल्ली की भी अपनी क्षमता है. यह देश भर का कैसे इलाज करेगी. इसलिए पूरे देश की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होना चाहिए.