पटना: देश-प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Corona Third Wave) को देखते हुए सरकार अपनी ओर से तैयारी में लगी है. यहीं नहीं, अस्पताल प्रशासन भी अपनी ओर से तैयारी कर रहा है. कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आने वाले बच्चों के इलाज के साथ मनोरंजन कैसे हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. इसी क्रम में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में बच्चों के लिए एक विशेष वार्ड (Special Ward For Child) बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: अस्पताल में बच्चों का दिल बहलाने के लिए दीवारों पर कार्टून, ANMMCH में खिलौने की भी व्यवस्था
आइजीआईएमएस के अधीक्षक ने कहा कि बच्चे जब बीमार होते हैं तो वो बहुत रोते हैं. बच्चों को बहलाने के लिए स्कूल की तर्ज पर वॉल पेटिंग बनवायी गयी है. जिसमें डोरेमोन, छोटा भीम और स्पाइडर मैन जैसे कई कैरेक्टर के कार्टून बनाए गए हैं. बच्चों को पेटिंग (Wall Painting In IGIMS) के माध्यम से कार्टून दिखाकर उनका इलाज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पटनाः IGIMS में कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर लगातार की जा रही माइकिंग
'बच्चा वार्ड में जो दीवारों पर पेंटिंग कराई गई है वो अच्छी दिख रही है. कार्टून को देखकर मेरा बच्चा बहुत खेलता है. बच्चों के वार्ड के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास है. ऐसा सभी सरकारी अस्पताल के बच्चा वार्ड में होना चाहिए.' -आरती, परिजन
यदि नवजात को कोरोना होता है तो उनके लिए भी नीकू वार्ड में 5 बेड तैयार किए गए हैं. फिलहाल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant In IGIMS) भी लग चुका है. वहीं जल्द ही क्रायोनिक ऑक्सीजन सिलेंडर भी लग जाएगा.
'कोरोना को लेकर निश्चित तौर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. अभी जो बातें सामने आ रही है, वह बच्चों में कोरोना होने की बातें आ रही हैं. इसे लेकर संस्थान ने एक विशेष बच्चा वार्ड बनाया है. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हमारे यहां बच्चों के लिए 40 ऑक्सीजन बेड के साथ ही पीकू वार्ड में 30 बेड और निकू वॉर्ड में 5 बेड तैयार किए गए हैं.' -मनीष मंडल, अस्पताल अधीक्षक