पटना: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं. जिन इलाकों से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन के रूप में तब्दील किया जा रहा है, ताकि संक्रमण अधिक ना फैले. लेकिन दूसरी तरफ पटना की कई मंडियों में कोरोना के खतरे से बेपरवाह लोगों की भीड़ मंडियों में लगी हुई है.
मंडियों में कोरोना वाली भीड़
कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की है, उसके अनुसार बिहार सरकार भी उस गाइडलाइन पर काम करने के लिए अपने सभी सरकारी कर्मियों को हिदायत दे दी है. वहीं, दूसरी तरफ मंडी में काफी भीड़ न लगे उसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से कई कमेटी भी गठित कर दी गई हैं. ताकि उन भीड़ वाले इलाकों में मॉनिटरिंग की जा सके और भीड़ पर पाबंदी लगाई जा सके.
ईटीवी भारत ने लिया जायजा
ईटीवी भारत ने मीठापुर सब्जी मंडी का जायजा लिया जहां हजारों की संख्या में इस मंडी में लोग सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. इस भीड़ को देखकर काफी डर भी लग रहा है कि कहीं कोरोना संक्रमण विस्फोट का रूप ना ले ले. इन इलाकों में हमने लोगों से बात की तो लोग अपनी व्यथा सुनाने लगे. हालांकि मास्क को लेकर जब हमने लोगों से सवाल किया तो लोगों को गलती का एहसास हुआ.
प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत
बता दें कि पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी 200 के नीचे तो कभी 200-300 के बीच कोरोना जिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. पटना में रविवार को 234 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं, ऐसे में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए जिला प्रशासन को ऐसी मंडियों पर पाबंदी लगाना होगी, जहां सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है.