ETV Bharat / state

पटना: JDU कार्यालय में मनाई गई कैप्टन जयनारायण निषाद की पुण्यतिथि, कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पटना में जेडीयू कार्यालय में कैप्टन जयनारायण निषाद की पुण्यतिथि मनाई गई. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री मदन सहनी सहित कई विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

patna JDU office
patna JDU office
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 5:11 PM IST

पटना: पूर्व मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद की आज दूसरी पुण्यतिथि जदयू कार्यालय में मनाई गई. जदयू के कई पूर्व मंत्री और विधायक भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कोरोना के कारण इस बार पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेताओं ने कैप्टन जयनारायण निषाद के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

जदयू कार्यालय में श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद की आज दूसरी पुण्यतिथि मनाई जा रही है. हर साल जदयू की ओर से निषाद समाज की ओर से वृहद पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण जदयू कार्यालय में ही उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

patna JDU office
जानकारी देते मदन सहनी
जदयू कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री मदन सहनी सहित कई विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

"कैप्टन जयनारायण निषाद ने निषाद समाज के उत्थान के लिए पूरी जिंदगी लगा दी. हम लोग आज इस स्थिति में हैं. उसमें उनका बड़ा योगदान है. मदन सहनी ने कहा कि हम लोग उनके बताए रास्ते पर चलने का आज संकल्प लिया है" - मदन सहनी, पूर्व मंत्री

देखें पूरी रिपोर्ट
अगले साल बड़ा कार्यक्रमकैप्टन जयनारायण निषाद मुजफ्फरपुर से सांसद भी रहे और केंद्र में मंत्री भी बनाए गए. कैप्टन निषाद जदयू के बड़े नेताओं में से एक रहे. जदयू की ओर से निषाद समाज को अपने पक्ष में एकजुट करने के लिए पिछले साल बड़ा कार्यक्रम हुआ था. लेकिन पार्टी नेताओं का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो, अगले साल फिर से बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

पटना: पूर्व मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद की आज दूसरी पुण्यतिथि जदयू कार्यालय में मनाई गई. जदयू के कई पूर्व मंत्री और विधायक भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कोरोना के कारण इस बार पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेताओं ने कैप्टन जयनारायण निषाद के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

जदयू कार्यालय में श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद की आज दूसरी पुण्यतिथि मनाई जा रही है. हर साल जदयू की ओर से निषाद समाज की ओर से वृहद पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण जदयू कार्यालय में ही उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

patna JDU office
जानकारी देते मदन सहनी
जदयू कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री मदन सहनी सहित कई विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

"कैप्टन जयनारायण निषाद ने निषाद समाज के उत्थान के लिए पूरी जिंदगी लगा दी. हम लोग आज इस स्थिति में हैं. उसमें उनका बड़ा योगदान है. मदन सहनी ने कहा कि हम लोग उनके बताए रास्ते पर चलने का आज संकल्प लिया है" - मदन सहनी, पूर्व मंत्री

देखें पूरी रिपोर्ट
अगले साल बड़ा कार्यक्रमकैप्टन जयनारायण निषाद मुजफ्फरपुर से सांसद भी रहे और केंद्र में मंत्री भी बनाए गए. कैप्टन निषाद जदयू के बड़े नेताओं में से एक रहे. जदयू की ओर से निषाद समाज को अपने पक्ष में एकजुट करने के लिए पिछले साल बड़ा कार्यक्रम हुआ था. लेकिन पार्टी नेताओं का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो, अगले साल फिर से बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.