पटना: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. रविवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा. जिसमें सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगाकर चुनाव प्रचार किया. उम्मीदवारों ने जनता के बीच जाकर वोट मांगने का काम किया और सभी दल के प्रत्याशी लगातार रोड शो और जनता के बीच नजर आए.
चुनाव प्रचार पर रोक
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. एक नवंबर से चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रोक लगा दी गई है. जिसके बाद तमाम पार्टी के प्रत्याशी रविवार को अपनी पूरे दल-बल के साथ जनता के बीच वोट मांगते नजर आए.
जीत का दावा कर रहे प्रत्याशी
बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र काफी हॉट सीट माना जा रहा है. क्योंकि यहां से बीजेपी के प्रत्याशी नितिन नवीन और प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया के साथ ही बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता आनंद भूषण वर्मा और कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा मैदान में हैं. वहीं तमाम पार्टी के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते जनता के बीच नजर आए.
अनुराग ठाकुर ने किया प्रचार
बीजेपी के बांकीपुर से प्रत्याशी नितिन नवीन के चुनाव प्रचार में बीजेपी के युवा नेता और बीजेपी के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने नितिन नवीन के साथ जनता के बीच वोट मांगने का काम किया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यहां के युवाओं में काफी जोश है. इस बार फिर नितिन नवीन ही यहां के विधायक होंगे. साथ ही राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी नितिन नवीन के साथ चुनाव प्रचार में वोट मांगते नजर आए.