पटना: 'खरमास बाद खेला होबे', आरजेडी नेताओं के यह दावे पिछले कई दिनों से लगातार होते रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते में खटास (Dispute Between BJP and JDU) के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) लगातार यह दावा कर रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का मन डोल रहा है. वह बीजेपी के साथ खुश नहीं है और एक बार फिर बिहार में बड़ा परिवर्तन होना तय है.
ये भी पढ़ें: बिहार NDA में मचे घमासान पर बोले HAM नेता- 'शीर्ष नेतृत्व दें ध्यान, नहीं तो गठबंधन को हो सकता है नुकसान'
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि खरमास बाद खेला बिल्कुल होगा. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार खुला ऑफर दिया था. हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने इससे इनकार किया था लेकिन साथ में ये भी कहा था कि भविष्य में क्या होगा, यह कौन जानता है.
दरअसल, इन दिनों विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते में खटास बढ़ता जा रहा है. सबसे ताजा विवाद की बात करें तो उपेंद्र कुशवाहा और संजय जायसवाल के बीच सम्राट अशोक को लेकर जिस तरह का आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है, वह दोनों दलों के बीच के रिश्ते के खटास को बयां कर रहा है.
इन सब के बीच राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ असहज महसूस कर रहे हैं. विशेष रूप से जातीय जनगणना के मुद्दे पर उन्हें बीजेपी के रुख से बेहद परेशानी महसूस हो रही है. इसलिए आने वाले दिनों में कुछ ना कुछ बड़ा होने वाला है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ असहज महसूस कर रहे हैं. विशेष रूप से जातीय जनगणना के मुद्दे पर उन्हें बीजेपी के रुख से बेहद परेशानी महसूस हो रही है. इसलिए आने वाले दिनों में कुछ ना कुछ बड़ा होने वाला है"- रामबली चंद्रवंशी, विधान पार्षद, आरजेडी
ये भी पढ़ें: भाजपा-जेडीयू के बीच बढ़ी तल्खी, बीजेपी बोली- 'क्षेत्रीय दल राष्ट्रीय अस्मिता के लिए खतरा'
हालांकि बीजेपी नेता इसे आरजेडी का ख्याली पुलाव बता रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आरजेडी नेता तो लंबे समय से इस तरह के दावे कर रहे हैं. उनके नेता तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं लेकिन उनका यह ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा. आरजेडी को तो यह बताना चाहिए कि वे तेज प्रताप यादव को नेता प्रतिपक्ष कब बना रहे हैं.
"आरजेडी नेता तो लंबे समय से इस तरह के दावे कर रहे हैं. उनके नेता तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं लेकिन उनका यह ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा. उन्हें तो ये बताना चाहिए कि वे तेज प्रताप यादव को नेता प्रतिपक्ष कब बना रहे हैं"- अरविंद कुमार सिंह, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
वहीं, वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय कहते हैं कि दरअसल सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार नहीं बना पाने की टीस आरजेडी नेताओं के मन से नहीं निकल पा रही है. इसीलिए वे गाहे-बगाहे सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं लेकिन यह इतना आसान नहीं है और फिलहाल यह संभव भी नहीं दिखता है.
"असल में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार नहीं बना पाने की टीस आरजेडी नेताओं के मन से नहीं निकल पा रही है. इसीलिए वे गाहे-बगाहे सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं लेकिन यह फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है"- रवि उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार
ये भी पढ़ें: शराबबंदी पर जेडीयू और बीजेपी में तनातनी, RJD का तंज- खरमास बाद बिहार में खेला शुरू
मकर संक्रांत के साथ ही अब खरमास बीत चुका है. पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमण की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आइसोलेशन में हैं और इस बीच बीजेपी और जेडीयू के बीच जुबानी जंग चरम पर है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में बिहार की सियासत किस ओर करवट लेती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP