ETV Bharat / state

पटना: भारत बंद में शामिल नहीं होगा कैट और ऐटवा, खुले रहेंगे बाजार - भारत बंद में शामिल नहीं होगी कैट

कैट और ऐटवा भारत बंद में शामिल नहीं होंगे. सामान्य रूप से कारोबारी गतिविधियां चालू रहेंगी. वहीं ट्रांसपोर्ट सेक्टर भी यथावत काम करता रहेगा.

bharat band
bharat band
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 2:21 PM IST

पटना: किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार समेत पूरे देश और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के शिखर संगठन आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ऐटवा) ने कहा कि देश का व्यापार और ट्रांसपोर्ट भारत बंद में शामिल नहीं है.

ट्रांसपोर्ट सेक्टर करेगा काम
आठ दिसंबर को बिहार समेत पूरे देश के बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे. सामान्य रूप से कारोबारी गतिविधियां चालू रहेंगी. वहीं ट्रांसपोर्ट सेक्टर भी यथावत काम करता रहेगा और माल की आवाजाही भी पूरी तरह चालू रहेगी.

भारत बंद के लिए नहीं किया संपर्क
कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, ऐटवा के राष्ट्रीय चैयरमैन प्रदीप सिंघल और अध्यक्ष महेंद्र आर्य ने विज्ञप्ति जारी कर एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भारत बंद को लेकर किसी भी किसान संगठन अथवा किसान आंदोलन के नेताओं ने कैट अथवा ऐटवा से अपने आंदोलन अथवा भारत बंद के लिए कोई संपर्क भी नहीं किया है. ना कोई समर्थन मांगा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए बिहार, दिल्ली और देश भर के व्यापारी और ट्रांसपोर्ट कल भारत बंद में शामिल नहीं है.

अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग
कैट बिहार चैप्टर के चेयरमैन कमल नोपानी और महासचिव डॉ. रमेश गांधी, सिंघल और आर्य ने कहा कि जब किसान नेताओं की सरकार के साथ बातचीत का दौर चल रहा है. ऐसे में किसी भी बंद का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों की सहानुभूति किसानों के साथ है.

क्योंकि वो व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों की तरह ही देश की अर्थव्यवस्था का बेहद महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग है. लेकिन हमें भरोसा है कि सरकार और किसान नेताओं के बीच चल रही बातचीत के नतीजे अवश्य निकलेंगे.

सुचारू रूप से आपूर्ति
कैट और ऐटवा दोनों ने कहा कि वे दिल्ली और बाहर से बिहार में आने वाले माल की आवाजाही पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे कि बिहार में माल की सुचारू रूप से आपूर्ति में कोई बाधा ना हो.

पटना: किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार समेत पूरे देश और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के शिखर संगठन आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ऐटवा) ने कहा कि देश का व्यापार और ट्रांसपोर्ट भारत बंद में शामिल नहीं है.

ट्रांसपोर्ट सेक्टर करेगा काम
आठ दिसंबर को बिहार समेत पूरे देश के बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे. सामान्य रूप से कारोबारी गतिविधियां चालू रहेंगी. वहीं ट्रांसपोर्ट सेक्टर भी यथावत काम करता रहेगा और माल की आवाजाही भी पूरी तरह चालू रहेगी.

भारत बंद के लिए नहीं किया संपर्क
कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, ऐटवा के राष्ट्रीय चैयरमैन प्रदीप सिंघल और अध्यक्ष महेंद्र आर्य ने विज्ञप्ति जारी कर एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि भारत बंद को लेकर किसी भी किसान संगठन अथवा किसान आंदोलन के नेताओं ने कैट अथवा ऐटवा से अपने आंदोलन अथवा भारत बंद के लिए कोई संपर्क भी नहीं किया है. ना कोई समर्थन मांगा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए बिहार, दिल्ली और देश भर के व्यापारी और ट्रांसपोर्ट कल भारत बंद में शामिल नहीं है.

अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग
कैट बिहार चैप्टर के चेयरमैन कमल नोपानी और महासचिव डॉ. रमेश गांधी, सिंघल और आर्य ने कहा कि जब किसान नेताओं की सरकार के साथ बातचीत का दौर चल रहा है. ऐसे में किसी भी बंद का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों की सहानुभूति किसानों के साथ है.

क्योंकि वो व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों की तरह ही देश की अर्थव्यवस्था का बेहद महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग है. लेकिन हमें भरोसा है कि सरकार और किसान नेताओं के बीच चल रही बातचीत के नतीजे अवश्य निकलेंगे.

सुचारू रूप से आपूर्ति
कैट और ऐटवा दोनों ने कहा कि वे दिल्ली और बाहर से बिहार में आने वाले माल की आवाजाही पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे कि बिहार में माल की सुचारू रूप से आपूर्ति में कोई बाधा ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.