ETV Bharat / state

Lockdown से पहले पूरे देश में दुकानों और व्यापारिक बाजारों की सफाई कराई जाए- कैट

कैट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि लॉक डाउन खुलने से पहले पूरे देश में दुकानों और व्यापारिक बाजारों की सफाई कराई जाए.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:31 PM IST

पटना: कैट ने पूरे देश में दुकानों और व्यापारिक बाजारों की सफाई और संक्रमण मुक्त करने के लिए हरदीप पुरी और पियूष गोयल से एक समग्र योजना बनाने का आग्रह किया है. वर्तमान लॉक डाउन की लम्बी अवधि को देखते हुए पूरे भारत में दुकानों और व्यापारिक बाजारों की व्यापक सफाई और उनको किसी भी संक्रमण से मुक्त करने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार समेत केन्द्र ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल को भेजे एक पत्र में पुरजोर आग्रह किया है कि कोरोना वायरस या किसी अन्य वायरस या अन्य विभिन्न प्रकार के संक्रमणों की किसी भी संभावना को दूर करने के लिए पूरे देश में दुकानों और व्यापारिक बाजारों की सफाई कराई जाए.

साथ ही उनको किसी भी संक्रमण से मुक्त करने के लिए सरकार एक व्यापक योजना बनाये. कैट ने इसी आशय का पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी भेजा है.

सभी बाजारों की सफाई बेहद जरूरी
कैट बिहार चेयरमैन कमल नोपानी, अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा व महासचिव डॉ. रमेश गांधी ने कैट के पत्र में कहा कि भारतीय खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देश भर में सभी दुकानों और व्यापारिक बाजारों को लॉक डाउन खुलने से पहले संक्रमण मुक्त करना बेहद जरूरी है. क्योंकि इन्ही दुकानों और बाजारों में बड़ी संख्या में व्यापारी, उनके कर्मचारी और ग्राहक आएंगे और वो किसी भी संक्रमण से ग्रस्त न हो जाए, इसलिए सभी बाजारों की सफाई बेहद जरूरी है.

कैट ने यह भी कहा कि इतने लंबे समय तक दुकानों के शटर बंद रखने से बड़ी मात्रा में धूल, गन्दगी, बदबू और अन्य तरह के संक्रामक विषाणुओं की संभावना ने निश्चित रूप से दुकानों की आंतरिक स्थितियों को लगभग बिगाड़ दिया होगा. बाजारों में भी सफाई सम्बन्धी व्यवस्था समुचित नहीं होगी. इसलिए व्यापार के सामान्य संचालन को फिर से शुरू करने से सफाई होना बेहद आवश्यकता है.

स्वच्छता प्रक्रिया होनी चाहिए शुरू
कैट बिहार संरक्षक शशीशेखर रस्तोगी, टी आर गांधी और कोषाध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता ने कहा कि दूसरी ओर कोरोना वायरस की व्यापकता के कारण भारत के व्यापारिक बाजार में आने वाली भारी जनसंख्या के लिए एक बड़ा जोखिम है. इसलिए बाजारों को कोरोना वायरस और अन्य सभी प्रकार के संभावित वायरस संक्रमणों के लिए पूरी तरह से स्वच्छता और कीटाणुरहित करना होगा. लॉक डाउन हटाए जाने से पहले यह स्वच्छता प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए. समय-समय पर इसे पूरा करना होगा, जब तक कोरोना वायरस पूरी तरह से भारत से बाहर नहीं हो जाता.

उन्होंने व्यापारियों और अन्य लोगों को सभी बाजारों में सुरक्षा और सफाई का पालन करने के लिए सरकार द्वारा एक स्वास्थ्य और सुरक्षा दिशा निर्देश तैयार करने की भी जरूरत पर काफी बल दिया. कैट नेताओं ने कहा कि इस स्वच्छता योजना के लिए सरकार की ओर से स्थानीय प्रशासन, राज्य प्रशासन, केंद्र सरकार और व्यापारिक संगठनों की भूमिका और जिम्मेदारी को परिभाषित करने वाला एक वृहद योजना पत्र शीघ्र तैयार किया जाए. प्रमुख समाजसेवी व कैट सदस्य मुकेश नंदन ने आश्वासन दिया कि देश भर के व्यापारी इस योजना में सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं. क्योंकि यह व्यापारियों की भी समान जिम्मेदारी है कि वे अपने लिए, अपने कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करें.

पटना: कैट ने पूरे देश में दुकानों और व्यापारिक बाजारों की सफाई और संक्रमण मुक्त करने के लिए हरदीप पुरी और पियूष गोयल से एक समग्र योजना बनाने का आग्रह किया है. वर्तमान लॉक डाउन की लम्बी अवधि को देखते हुए पूरे भारत में दुकानों और व्यापारिक बाजारों की व्यापक सफाई और उनको किसी भी संक्रमण से मुक्त करने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार समेत केन्द्र ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल को भेजे एक पत्र में पुरजोर आग्रह किया है कि कोरोना वायरस या किसी अन्य वायरस या अन्य विभिन्न प्रकार के संक्रमणों की किसी भी संभावना को दूर करने के लिए पूरे देश में दुकानों और व्यापारिक बाजारों की सफाई कराई जाए.

साथ ही उनको किसी भी संक्रमण से मुक्त करने के लिए सरकार एक व्यापक योजना बनाये. कैट ने इसी आशय का पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी भेजा है.

सभी बाजारों की सफाई बेहद जरूरी
कैट बिहार चेयरमैन कमल नोपानी, अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा व महासचिव डॉ. रमेश गांधी ने कैट के पत्र में कहा कि भारतीय खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देश भर में सभी दुकानों और व्यापारिक बाजारों को लॉक डाउन खुलने से पहले संक्रमण मुक्त करना बेहद जरूरी है. क्योंकि इन्ही दुकानों और बाजारों में बड़ी संख्या में व्यापारी, उनके कर्मचारी और ग्राहक आएंगे और वो किसी भी संक्रमण से ग्रस्त न हो जाए, इसलिए सभी बाजारों की सफाई बेहद जरूरी है.

कैट ने यह भी कहा कि इतने लंबे समय तक दुकानों के शटर बंद रखने से बड़ी मात्रा में धूल, गन्दगी, बदबू और अन्य तरह के संक्रामक विषाणुओं की संभावना ने निश्चित रूप से दुकानों की आंतरिक स्थितियों को लगभग बिगाड़ दिया होगा. बाजारों में भी सफाई सम्बन्धी व्यवस्था समुचित नहीं होगी. इसलिए व्यापार के सामान्य संचालन को फिर से शुरू करने से सफाई होना बेहद आवश्यकता है.

स्वच्छता प्रक्रिया होनी चाहिए शुरू
कैट बिहार संरक्षक शशीशेखर रस्तोगी, टी आर गांधी और कोषाध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता ने कहा कि दूसरी ओर कोरोना वायरस की व्यापकता के कारण भारत के व्यापारिक बाजार में आने वाली भारी जनसंख्या के लिए एक बड़ा जोखिम है. इसलिए बाजारों को कोरोना वायरस और अन्य सभी प्रकार के संभावित वायरस संक्रमणों के लिए पूरी तरह से स्वच्छता और कीटाणुरहित करना होगा. लॉक डाउन हटाए जाने से पहले यह स्वच्छता प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए. समय-समय पर इसे पूरा करना होगा, जब तक कोरोना वायरस पूरी तरह से भारत से बाहर नहीं हो जाता.

उन्होंने व्यापारियों और अन्य लोगों को सभी बाजारों में सुरक्षा और सफाई का पालन करने के लिए सरकार द्वारा एक स्वास्थ्य और सुरक्षा दिशा निर्देश तैयार करने की भी जरूरत पर काफी बल दिया. कैट नेताओं ने कहा कि इस स्वच्छता योजना के लिए सरकार की ओर से स्थानीय प्रशासन, राज्य प्रशासन, केंद्र सरकार और व्यापारिक संगठनों की भूमिका और जिम्मेदारी को परिभाषित करने वाला एक वृहद योजना पत्र शीघ्र तैयार किया जाए. प्रमुख समाजसेवी व कैट सदस्य मुकेश नंदन ने आश्वासन दिया कि देश भर के व्यापारी इस योजना में सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं. क्योंकि यह व्यापारियों की भी समान जिम्मेदारी है कि वे अपने लिए, अपने कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.