पटना: कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) शुक्रवार को दिल्ली में अपने बहु प्रतीक्षित और बहुआयामी ई-कॉमर्स पोर्टल ‘भारत ई -मार्केट’ के लोगो (प्रतीक चिन्ह) को लांच कर रहा है. कैट का यह पोर्टल विशुद्ध रूप से भारत के व्यापारियों की ओर से भारत के व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए ही बनाया गया है.
संयुक्त रूप से करेंगे लांच
उन्हें विदेशी ई-कामर्स कंपनियों के मकड़जाल से मुक्त करनाने का बेहद ठोस कदम है. प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय वास्तु विशेषज्ञ डॉ. खुशदीप बंसल के साथ देश के ट्रांसपोर्ट सेक्टर के सबसे बड़े राष्ट्रीय संगठन आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चैयरमैन प्रदीप सिंघल, आल इंडिया एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल, इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू और आल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंदर खुराना, भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सिरोही और कंस्यूमर आवाज के राष्ट्रीय संयोजक बेजोन मिश्रा भारत ई-मार्केट लोगो को संयुक्त रूप से लांच करेंगे.
प्रमुख व्यापारी रहेंगे मौजूद
इस मौके पर मास्टरकार्ड, एमवे, एचडीएफसी बैंक, श्रीराम ग्रूप, पेमेंट गेटवे कम्पनी रेजर पे के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. लांच समारोह की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया करेंगे. इस मौके पर दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख व्यापारी और नेता भी मौजूद रहेंगे.
प्रत्येक राज्य में कारोबार
दूसरी ओर देश के सभी राज्यों के शीर्ष व्यापारी नेता भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लांच समारोह में शामिल होंगे. देश के इतने शीर्ष संगठनों, जिनके सदस्य लाखों की संख्या में देश के प्रत्येक राज्य में कारोबार कर रहे हैं.
ई-कॉमर्स पोर्टल की शुरुआत
किसान और उपभोक्ता संगठनों के नेताओं और विश्व की चुनिंदा कॉर्पोरेट कंपनियों को भारत ई-कामर्स पोर्टल को संयुक्त रूप से लांच करने के कदम से कैट के मजबूत इरादों का पता लगता है. वो एक बड़े स्तर के ई-कॉमर्स पोर्टल को शुरू करने जा रहे हैं.