पटना: बिहार कैबिनेट का विस्तार अधर में है. भाजपा और जदयू के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. भाजपा और जदयू के नेता सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. हालांकि भाजपा के नेताओं का कहना है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
बिहार के लोगों को है इंतजार
बिहारवासियों को बिहार कैबिनेट के विस्तार का इंतजार है. भाजपा और जदयू के बीच बैठकों का दौर जारी है. लेकिन अब तक सहमति नहीं बन पाई है. उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा भवन के 100 साल: शताब्दी समारोह का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, नहीं दिखे तेजस्वी यादव
सूची को दिया जा रहा है अंतिम रूप
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार शीघ्र हो जाएगा. विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही सूची को अंतिम रूप दे दी जाएगी. वैसे ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.