ETV Bharat / state

पटना में करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार: लग्जरी कार से घूम रहा था शातिर, ऐसे पकड़ा गया - Patliputra Police Caught Cheater

पटना में ठग गिरफ्तार हुआ है. गुरुवार की शाम कारोबारियों ने करोड़ों की ठगी करने वाले को घेरकर पकड़ लिया (Businessmen caught person who cheated) और उसे पाटलीपुत्रा थाने के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 12:43 PM IST

पटना: राजधानी पटना में देर शाम करोड़ों की ठगी करने वाले एक व्यक्ति (Cheated Crores from Businessmen In Patna) को स्थानीय दुकानदारों ने पकड़ लिया (Thug arrested in Patna). लोगों ने उक्त व्यक्ति को फर्जीवाड़े के मामले में पाटलिपुत्र थाने को सौंप दिया. सीमेंट-गिट्टी, सरिया आदि लाखों रुपये के सामान लेकर फरार होने वाले शख्स को कारोबारियों ने इंद्रपुरी में घेर कर पकड़ लिया और थाने के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- पटना में तीन साइबर ठग गिरफ्तार, वायरस भेजकर करते थे अमेरिका में ठगी

पटना में करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार : पकड़े गये आरोपित का नाम राहुल है. आरोपित के पकड़ाने की खबर जैसे ही अन्य कारोबारियों को मिली, वे सभी पाटलिपुत्र थाना (Patliputra Police Caught Cheater) पहुंच गये. बताया जा रहा है कि कई दिनों से राहुल की तलाश कारोबारियों द्वारा किया जा रहा था. इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम इंद्रपुरी के ही एक कॉन्ट्रैक्टर मंजीत कुमार की नजर एक लग्जरी कार पर पड़ी, जिसमें वह बैठा हुआ था. मंजीत के भी करीब पांच से दस लाख रुपये लेकर वह फरार था.

कारोबारियों को कब से थी इस शातिर की तलाश: आरोपी राहुल कुमार को देखने के बाद मंजीत ने राहुल की कार का पीछा कर उसे घेर लिया और बाकी कारोबारियों को सूचना दी. इसके बाद सभी ने उसे थाने में सौंप दिया. कारोबारियों ने थानेदार को बताया कि इसके द्वारा हमलोगों को चेक दिया जाता था, जो बाउंस हो जाता था. इसकी जानकारी देने पर राहुल गंदी-गंदी गाली देता था और बाद में नंबर ही ब्लॉक कर देता था. गेस्ट हाउस संचालक ने बताया कि यह मीटिंग करने के नाम पर मेरे यहां रुकता था. एक बार अपने साथियों के साथ कई दिनों तक रुका और बगैर पैसा दिये ही चला गया.

कारोबारियों को ऐसे लगाता था चूना : दअरसल, इसके द्वारा गिट्टी-बालू और सीमेंट का कारोबार करने वाले धर्मेंद्र कुमार और अन्य कारोबारियों ने बताया कि पकड़ा गया शख्स राहुल कुमार इंद्रपुरी का ही रहने वाला है. यह शुरू में कैश देकर अपनी अलग-अलग साइट पर सामान गिरवाता था और इसके बाद भरोसे पर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो जाता था. इसके बाद जब लोग उसके मोबाइल पर कॉल लगाते थे तो मोबाइल स्वीच ऑफ बताता था. जब इस ठग को पकड़ा गया तो थाने पर एक दर्जन से ज्यादा लोग पहुंच गये. कारोबारियों ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसने एक करोड़ से अधिक रुपये की ठगी की है.

पटना: राजधानी पटना में देर शाम करोड़ों की ठगी करने वाले एक व्यक्ति (Cheated Crores from Businessmen In Patna) को स्थानीय दुकानदारों ने पकड़ लिया (Thug arrested in Patna). लोगों ने उक्त व्यक्ति को फर्जीवाड़े के मामले में पाटलिपुत्र थाने को सौंप दिया. सीमेंट-गिट्टी, सरिया आदि लाखों रुपये के सामान लेकर फरार होने वाले शख्स को कारोबारियों ने इंद्रपुरी में घेर कर पकड़ लिया और थाने के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- पटना में तीन साइबर ठग गिरफ्तार, वायरस भेजकर करते थे अमेरिका में ठगी

पटना में करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार : पकड़े गये आरोपित का नाम राहुल है. आरोपित के पकड़ाने की खबर जैसे ही अन्य कारोबारियों को मिली, वे सभी पाटलिपुत्र थाना (Patliputra Police Caught Cheater) पहुंच गये. बताया जा रहा है कि कई दिनों से राहुल की तलाश कारोबारियों द्वारा किया जा रहा था. इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम इंद्रपुरी के ही एक कॉन्ट्रैक्टर मंजीत कुमार की नजर एक लग्जरी कार पर पड़ी, जिसमें वह बैठा हुआ था. मंजीत के भी करीब पांच से दस लाख रुपये लेकर वह फरार था.

कारोबारियों को कब से थी इस शातिर की तलाश: आरोपी राहुल कुमार को देखने के बाद मंजीत ने राहुल की कार का पीछा कर उसे घेर लिया और बाकी कारोबारियों को सूचना दी. इसके बाद सभी ने उसे थाने में सौंप दिया. कारोबारियों ने थानेदार को बताया कि इसके द्वारा हमलोगों को चेक दिया जाता था, जो बाउंस हो जाता था. इसकी जानकारी देने पर राहुल गंदी-गंदी गाली देता था और बाद में नंबर ही ब्लॉक कर देता था. गेस्ट हाउस संचालक ने बताया कि यह मीटिंग करने के नाम पर मेरे यहां रुकता था. एक बार अपने साथियों के साथ कई दिनों तक रुका और बगैर पैसा दिये ही चला गया.

कारोबारियों को ऐसे लगाता था चूना : दअरसल, इसके द्वारा गिट्टी-बालू और सीमेंट का कारोबार करने वाले धर्मेंद्र कुमार और अन्य कारोबारियों ने बताया कि पकड़ा गया शख्स राहुल कुमार इंद्रपुरी का ही रहने वाला है. यह शुरू में कैश देकर अपनी अलग-अलग साइट पर सामान गिरवाता था और इसके बाद भरोसे पर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो जाता था. इसके बाद जब लोग उसके मोबाइल पर कॉल लगाते थे तो मोबाइल स्वीच ऑफ बताता था. जब इस ठग को पकड़ा गया तो थाने पर एक दर्जन से ज्यादा लोग पहुंच गये. कारोबारियों ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसने एक करोड़ से अधिक रुपये की ठगी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.