ETV Bharat / state

Patna Crime News: पटना में व्यवसायी की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - ETV Bharat News

पटना रुपशपुर में एक फर्टिलाइजर व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उसका शव एक बिल्डिंग के नीचे मिला. परिजनों ने व्यवसायी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 10:35 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. वहीं परिजन ने हत्या कर फ्लैट से नीचे फेंक देने का चार लोगों पर आरोप लगाया है. परिजन के अनुसार बकाया चार लाख रुपया के विवाद को लेकर बुधवार की रात फर्टिलाइजर व्यवसायी विमल कुमार सिंह को हाजीपुर से अगवा किया गया. उसके बाद रूपसपुर में सुदामा पैलेस के फ्लैट संख्या 601 में बंधक बनाकर रखा गया. फिर हत्या कर छह मंजिल से व्यवसायी को फेंक दिया गया.

ये भी पढ़ें: बेखौफ अपराधियों का तांडव, पटना के बिहटा में दुकान में घुसकर दुकानदार को मारी गोली

चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज: मृत व्यवसायी विमल के भतीजा अनुराग सिंह के बयान पर स्थानीय थाना में पुष्पकल, धर्मेंद्र उर्फ डीके, सूरज व सन्नी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने धर्मेंद्र उर्फ डीके व सूरज को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए गुरुवार को दोपहर में एएसपी अभिनव धीमन व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की और अपार्टमेंट में रहने वाले व गार्ड से पूछताछ की गई.

बकाया पैसा को लेकर हुआ था विवाद: मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के एजेंट पुष्पकल ने कई बार फोन कर मीटिंग के लिए बुला रहा था. बुधवार को मृतक व्यवसायी अपने दोस्त विनय व एक अन्य के साथ गाड़ी से हाजीपुर कुशवाहा चौक पहुंचा और वहां से अनामिका होटल में पार्टी के साथ मीटिंग की. इसी दौरान धर्मेंद्र उर्फ डीके, सूरज व सन्नी पहुंच गया और डीके ने व्यवसायी विमल से बकाया चार लाख के बदले दस लाख रुपये मांगने लगा. तब विमल ने तत्काल पचास हजार रुपये देने की बात कही.

कार में बैठाकर ले गए थे आरोपी: परिजन के अनुसार डीके, सूरज व सन्नी ने जबरन व्यवसायी विमल को कार में बैठा लिया और पुष्पकल बाइक से निकाला. जब विनय व उसके दोस्त ने विरोध किया तो व्यवसायी विमल ने कहा कि पुष्पकल है तो कोई दिक्कत नहीं होगा. आप लोगों घर जाकर मेरी पत्नी से चार लाख रुपये इंतजाम कर भेजने के लिए कह दें. इस पर विनय व उसके दोस्त कार से निकल गए. विनय ने बताया कि रात आठ बजे विमल ने फोन कर सूचना दी कि रूपसपुर में एक फ्लैट में बंधक बना कर रखे हुए है.

बुधवार की रात मिली मौत की सूचना: इसपर विनय ने विमल को 112 पर कॉल करने के लिए कहा. विमल ने 112 पर कॉल कर सूचना दी. सूचना मिलने के बाद बक्सर से विनय व उनके दोस्त लौट कर रुपसपुर पहुंचे . उन्होंने बताया कि फ्लैट के पीछे ब्रांउडी के बाहर विमल का शव गिरा था. मृतक के भगीना अभिषेक सिंह ने बताया कि बुधवार की रात सवा दस बजे रात को फोन आया कि विमल की मौत हो गई है. जब हमलोगों ने पता किया तो मालूम चला कि उनके एजेंट पुष्पकल ने मीटिंग के लिए बुलाया था और हाजीपुर से बकाया पैसा के विवाद में उनको अगवा किया गया था.

पुलिस कर रही मामले की जांच: इस बाबत रुपसपुर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मृतक के भतीजा अनुराग सिंह के बयान पर पुष्पकल, धर्मेंद्र, सूरज व सन्नी पर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है .धर्मेंद्र व सूरज को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला कूदकर आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.

"मृतक के भतीजा अनुराग सिंह के बयान पर पुष्पकल, धर्मेंद्र, सूरज व सन्नी पर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है .धर्मेंद्र व सूरज को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला कूदकर आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है. दोनों बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है" - अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष, रूपसपुर

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. वहीं परिजन ने हत्या कर फ्लैट से नीचे फेंक देने का चार लोगों पर आरोप लगाया है. परिजन के अनुसार बकाया चार लाख रुपया के विवाद को लेकर बुधवार की रात फर्टिलाइजर व्यवसायी विमल कुमार सिंह को हाजीपुर से अगवा किया गया. उसके बाद रूपसपुर में सुदामा पैलेस के फ्लैट संख्या 601 में बंधक बनाकर रखा गया. फिर हत्या कर छह मंजिल से व्यवसायी को फेंक दिया गया.

ये भी पढ़ें: बेखौफ अपराधियों का तांडव, पटना के बिहटा में दुकान में घुसकर दुकानदार को मारी गोली

चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज: मृत व्यवसायी विमल के भतीजा अनुराग सिंह के बयान पर स्थानीय थाना में पुष्पकल, धर्मेंद्र उर्फ डीके, सूरज व सन्नी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने धर्मेंद्र उर्फ डीके व सूरज को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए गुरुवार को दोपहर में एएसपी अभिनव धीमन व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की और अपार्टमेंट में रहने वाले व गार्ड से पूछताछ की गई.

बकाया पैसा को लेकर हुआ था विवाद: मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के एजेंट पुष्पकल ने कई बार फोन कर मीटिंग के लिए बुला रहा था. बुधवार को मृतक व्यवसायी अपने दोस्त विनय व एक अन्य के साथ गाड़ी से हाजीपुर कुशवाहा चौक पहुंचा और वहां से अनामिका होटल में पार्टी के साथ मीटिंग की. इसी दौरान धर्मेंद्र उर्फ डीके, सूरज व सन्नी पहुंच गया और डीके ने व्यवसायी विमल से बकाया चार लाख के बदले दस लाख रुपये मांगने लगा. तब विमल ने तत्काल पचास हजार रुपये देने की बात कही.

कार में बैठाकर ले गए थे आरोपी: परिजन के अनुसार डीके, सूरज व सन्नी ने जबरन व्यवसायी विमल को कार में बैठा लिया और पुष्पकल बाइक से निकाला. जब विनय व उसके दोस्त ने विरोध किया तो व्यवसायी विमल ने कहा कि पुष्पकल है तो कोई दिक्कत नहीं होगा. आप लोगों घर जाकर मेरी पत्नी से चार लाख रुपये इंतजाम कर भेजने के लिए कह दें. इस पर विनय व उसके दोस्त कार से निकल गए. विनय ने बताया कि रात आठ बजे विमल ने फोन कर सूचना दी कि रूपसपुर में एक फ्लैट में बंधक बना कर रखे हुए है.

बुधवार की रात मिली मौत की सूचना: इसपर विनय ने विमल को 112 पर कॉल करने के लिए कहा. विमल ने 112 पर कॉल कर सूचना दी. सूचना मिलने के बाद बक्सर से विनय व उनके दोस्त लौट कर रुपसपुर पहुंचे . उन्होंने बताया कि फ्लैट के पीछे ब्रांउडी के बाहर विमल का शव गिरा था. मृतक के भगीना अभिषेक सिंह ने बताया कि बुधवार की रात सवा दस बजे रात को फोन आया कि विमल की मौत हो गई है. जब हमलोगों ने पता किया तो मालूम चला कि उनके एजेंट पुष्पकल ने मीटिंग के लिए बुलाया था और हाजीपुर से बकाया पैसा के विवाद में उनको अगवा किया गया था.

पुलिस कर रही मामले की जांच: इस बाबत रुपसपुर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मृतक के भतीजा अनुराग सिंह के बयान पर पुष्पकल, धर्मेंद्र, सूरज व सन्नी पर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है .धर्मेंद्र व सूरज को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला कूदकर आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.

"मृतक के भतीजा अनुराग सिंह के बयान पर पुष्पकल, धर्मेंद्र, सूरज व सन्नी पर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है .धर्मेंद्र व सूरज को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला कूदकर आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है. दोनों बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है" - अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष, रूपसपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.