पटना: बिहार की राजधानी पटना में चर्चित व्यवसायी निखिल जलान का शव उनके आवास पर मिला (Patna businessman Dead body found in house) है. पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है. उनका शव चौक थाना क्षेत्र के किला रोड स्थित हाउस में मिली है. कमरे में व्यवसायी का शव मिलने के बाद परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आवास पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः पारिवारिक विवाद के कारण BPSC मेंस नहीं निकाल पाने से डिप्रेशन में था युवक, SSP ऑफिस के सामने की सुसाइड की कोशिश
कमरे में मिला शवः इस घटना की बाबत चौक थाना प्रभारी गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि कल रात में मुझे सूचना मिली थी कि व्यवसायी निखिल जलान ने आत्महत्या का प्रयास किया है. बाद में पता चला कि डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. निखिल की बहन ने बयान दिया है कि निखिल जलान की बेटी ने फोन पर सूचना दी कि पापा को कुछ हो गया है. कमरा में जाकर देखिये. फिर दूसरे कमरे से जाकर चेक किया गया तो वह पंखे से लटके हुए थे. उसके बाद उन्हें उतारा गया और ऑक्सीजन वगैरह दिया गया, लेकिन डाॅक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया.
आत्महत्या का मामला बता रही पुलिसः थानाध्यक्ष ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रथम दृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मौत का क्या कारण है. वैसे परिजनों ने कोई लिखित आवेदन भी नहीं दिया है. निखिल जलान की मौत के बाद राजद नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक भी वहां पहुंचे और व्यवसायी के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है.
"कल रात में मुझे सूचना मिली थी कि व्यवसायी निखिल जलान ने आत्महत्या का प्रयास किया है. बाद में पता चला कि डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रथम दृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मौत का क्या कारण है. वैसे परिजनों ने कोई लिखित आवेदन भी नहीं दिया है" -गौरीशंकर गुप्ता, चौक थाना प्रभारी