पटना : बिहार सरकार ने उठाया बड़ा कदम कृषि के बाद अब ईट भट्टों को भी लॉकडाउन से अलग रखा गया है. बिहार के मजदूर बाहर न पलायन करें. इस वजह से बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया है. साथ ही सरकार ने खान और भूतत्व विभाग को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल रखते हुए ईट भट्टा को चालू रखा जाये.
ईट भट्टा चालू रखने का लिया गया है निर्णय
बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन कर रखा है. खान और भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव की ओर से बिहार ईट निर्माता संघ के अनुरोध और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ईट भट्ठों को चालू रखने का निर्णय के आलोक में राज्य सरकार ने ईट की आवश्यकता और मजदूरों के पलायन को रोकने के दृष्टिकोण से ईट भट्टों को चालू करने का अनुरोध किया गया है. खान और भूतत्व विभाग को ईट भट्ठों का कार्य कराए जाने के दौरान मजदूरों के सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को ख्याल रखने की शर्त पर ईट भट्टा चालू रखने का निर्णय लिया गया है.
मजदूर पलायन करने को मजबूर
आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि बिहार के मजदूर दूसरे राज्यों में पलायन ना करें, इस वजह से बिहार सरकार ने ईट भट्टों के व्यापार करने वाले लोगों को इस लॉक डाउन से अलग रखने का निर्णय लिया गया है. साथ ही सरकार ने निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंस बनाकर की उन मजदूरों से काम लिया जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ईट भट्टों को लॉकडाउन से अलग रखा था. जिस वजह से बिहार के मजदूर उत्तर प्रदेश पलायन करने को मजबूर थे.