कन्नौजः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में करीब 36 यात्री घायल हो गए. उधर, हादसे के बाद चालक-परिचालक मौके से भाग निकले. सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा कर्मचारियों ने घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक जय माता दी ट्रैवल्स की प्राइवेट बस रविवार को दिल्ली से करीब 80 मजदूरों को लेकर बिहार के दरभंगा जा रही थी. इस दौरान बस जब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सिकंदरपुर गांव के सामने पहुंची तो चालक को झपकी आ गई. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरी तरफ चली गई. हादसा होते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में लगभग 36 मजदूर घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक परिचालक मौका देखकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह और नामवर सिंह और पेट्रोलिंग टीम के अनिल मिश्रा ने यूपीडा की एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हाइवे से हटवा कर टोल प्लाजा पर खड़ा कराया गया. बाद में यूपीडा सुरक्षा टीम के अधिकारियों ने हादसे की सूचना ट्रेवल्स के मालिक को दी. ट्रेवल्स कंपनी की दूसरी बस से सवारियों को भेज दिया गया.