पटना: मुंबई के बांद्रा इलाके (building collapsed in Bandra) में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. हादसा बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे हुआ. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बांद्रा के शास्त्रीगढ़ इलाके की है. इस मामले में मजदूर की मौत पर सीएम नीतीश ने दुख जताया है साथ ही उन्होंने मृत मजदूर के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की भी घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- दिल दहला देगा सड़क हादसे का यह वीडियो- ट्रक में सीधे जा घुसी तेज रफ्तार बोलेरो
मुंबई में गिरी तीन मंजिला इमारत : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 3 मंजिला इमारत गिरने की घटना में बिहार के रहने वाले एक मजदूर की हुई मौत पर मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है. सीएम नीतीश ने इस घटना में मृत मजदूर के शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
सीएम ने दिए निर्देश : मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतक मजदूर के परिजनों को दो लाख अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा भी की है. तथा बिहार के रहने वाले घायल मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हर संभव सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया है.
बता दें कि बुधवार रात को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, पुलिस, एंबुलेंस और एनएमसी की टीम मौके पर पहुंची. मुंबई पुलिस के डीसीपी मंजूनाथ ने बताया कि बांद्रा के शास्त्री नगर में एक जी+2 इमारत रात 12:15 बजे गिर गई जिसमें ग्राउंड फ्लोर के सभी लोग सुरक्षित हैं, पहली मंजिल पर 6 लोग थे जो मामूली रूप से घायल हुए. दूसरी मंजिल पर 17 लोग थे जिनमें 16 लोग घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP