ETV Bharat / state

Patna News: जलजमाव को लेकर महापौर की बैठक में नहीं पहुंचे बुडको के MD और नगर आयुक्त, बेनतीजा रही बैठक - ETV Bihar News

पटना में जलजमाव की समस्या को लेकर नगर निगम की महापौर सीता साहू ने समन्वय समिति की बैठक बुलाई थी, लेकिन ये बैठक बेनतीजा रहा. क्यौंकि बैठक में बुडको के एमडी और नगर निगम के नगर आयुक्त नहीं शामिल हुए. अब ये बैठक फिर से बुलाई जाएगी.

बैठक में मेयर सीता साहू
बैठक में मेयर सीता साहू
author img

By

Published : May 3, 2023, 7:54 PM IST

बेनतीजा रहा समन्वय समिति की बैठक

पटना: राजधानी पटना में जलजमाव की समस्या (water logging In Patna) से निपटने के लिए बुधवार को पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने समन्वय समिति की बैठक आहूत की थी. इस बैठक में बुडको के एमडी और नगर आयुक्त आमंत्रित थे. दोनों की मौजूदगी और नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में यह बैठक होनी थी, लेकिन बैठक से दोनों बड़े अधिकारी बुडको के एमडी और पटना नगर निगम के नगर आयुक्त नदारद रहे. बुडको की ओर से जो प्रतिनिधि पहुंचे हुए थे. वह नमामि गंगे सीवरेज पाइपलाइन के कार्यों के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं पर जवाब नहीं दे पाए और जिस उद्देश्य के लिए बैठक आहूत की गई थी, बैठक पूरी तरह विफल रही.

ये भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश से डूबीं पटना की सड़कें, देखें वीडियो

समन्वय समिति की बैठक विफल: नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ आशीष सिन्हा ने बताया कि, दुर्भाग्यपूर्ण है कि महापौर द्वारा बुलाई गई इस बैठक में बुडको के एमडी और नगर आयुक्त दोनों बड़े अधिकारी नदारद रहे. बीते दिनों हल्की बारिश के बाद पटना के कई क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या देखने को मिली थी. इसी समस्या को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई थी. ताकि मानसून के समय लोगों को जलजमाव की समस्या ना हो. बुडको की ओर से कार्यपालक अभियंता यांत्रिकी पहुंचे हुए थे और नगर निगम के प्रशासनिक प्रतिनिधि के तौर पर उप नगर आयुक्त शिला ईरानी मौजूद रहीं.

"महापौर ने बीते दिनों जलजमाव से निपटने की तैयारी को देखते हुए पंपिंग स्टेशन और संप हाउस का निरीक्षण किया था और वहां के कार्यों से संतुष्ट नहीं थी. उन्होंने पाया कि मेंटेनेंस कार्य पंपिंग स्टेशन में भी पूर्ण नहीं हुए हैं और संप हाउस के कुआं की उड़ाही नहीं हुई है. बुडको के प्रतिनिधि ने जवाब दिया कि 15 मई तक सभी मेंटेनेंस कार्य पूरे हो जाएंगे."- डॉ आशीष सिन्हा, सदस्य, स्टैंडिंग कमेटी

बैठक में नहीं पहुंचे बुडको के एमडी: सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ आशीष सिन्हा ने बताया कि इस बैठक से पहले सभी पार्षदों की शिकायत रही थी कि, नमामि गंगे सीवरेज पाइप लाइन कार्यक्रम के तहत बुडको ने कई जगहों पर नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम को डैमेज किया है और कई जगह पर आधे अधूरे कार्य करके छोड़ दिए गए हैं. 22 पार्षदों ने इस बात की लिखित शिकायत दी है कि उनके इलाके में नमामि गंगे ड्रेनेज सिस्टम का कार्य अधूरा है और सड़क पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. स्थानीय लोगों को समस्याएं हो रही है और बरसात के समय में यह खतरनाक हो सकता है. इस विषय पर बातचीत के लिए बुडको के कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहे.

"पटना में जलजमाव होता है तो लोग नगर निगम को दोष देते हैं. लेकिन इसकी जिम्मेदारी नगर निगम के साथ-साथ बुडको की भी है. पंपिंग स्टेशन हो या संप हाउस, इसके संचालन का जिम्मा बुडको के पास है. जो एक तरफ के नाले के पानी को दूसरे तरफ पलटता है. लेकिन अभी भी बुडको ने संप हाउस और पंपिंग स्टेशन का कंपलीट मेंटेनेंस नहीं कराया है. अभी के समय जो स्थिति है, जिस प्रकार नमामि गंगे कार्य योजना के तहत सड़क पर गड्ढे खोदकर छोड़े हुए हैं. इससे निश्चित है कि अगर मानसून के समय बारिश होती है तो पटना में जलजमाव होगा ही. बैठक जिस उद्देश्य से बुलाई गई थी, वह पूरा नहीं हो पाया है."- डॉ आशीष सिन्हा, सदस्य, सशक्त स्थाई समिति

"बीते दिनों पटना नगर निगम क्षेत्र के कई जगहों का दौरा किया. कई खामियां नजर आईं. जिस वजह से आने वाले बरसात के मौसम में जलजमाव और दुर्घटना की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. उसके निराकरण के लिए बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में बुडको के एमडी और नगर आयुक्त दोनों नहीं पहुंचे. ऐसे में जो मूल उद्देश्य था, वह पूरा नहीं हुआ. जनता की समस्याओं के निराकरण को लेकर एक बार फिर से यह बैठक दोबारा आयोजित की जाएगी और उम्मीद है कि अगली बैठक में दोनों बड़े अधिकारी पहुंचेंगे. ताकि, मानसून के समय नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इस पर रणनीति तैयार हो सके."- सीता साहू, महापौर, पटना नगर निगम

बेनतीजा रहा समन्वय समिति की बैठक

पटना: राजधानी पटना में जलजमाव की समस्या (water logging In Patna) से निपटने के लिए बुधवार को पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने समन्वय समिति की बैठक आहूत की थी. इस बैठक में बुडको के एमडी और नगर आयुक्त आमंत्रित थे. दोनों की मौजूदगी और नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में यह बैठक होनी थी, लेकिन बैठक से दोनों बड़े अधिकारी बुडको के एमडी और पटना नगर निगम के नगर आयुक्त नदारद रहे. बुडको की ओर से जो प्रतिनिधि पहुंचे हुए थे. वह नमामि गंगे सीवरेज पाइपलाइन के कार्यों के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं पर जवाब नहीं दे पाए और जिस उद्देश्य के लिए बैठक आहूत की गई थी, बैठक पूरी तरह विफल रही.

ये भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश से डूबीं पटना की सड़कें, देखें वीडियो

समन्वय समिति की बैठक विफल: नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ आशीष सिन्हा ने बताया कि, दुर्भाग्यपूर्ण है कि महापौर द्वारा बुलाई गई इस बैठक में बुडको के एमडी और नगर आयुक्त दोनों बड़े अधिकारी नदारद रहे. बीते दिनों हल्की बारिश के बाद पटना के कई क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या देखने को मिली थी. इसी समस्या को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई थी. ताकि मानसून के समय लोगों को जलजमाव की समस्या ना हो. बुडको की ओर से कार्यपालक अभियंता यांत्रिकी पहुंचे हुए थे और नगर निगम के प्रशासनिक प्रतिनिधि के तौर पर उप नगर आयुक्त शिला ईरानी मौजूद रहीं.

"महापौर ने बीते दिनों जलजमाव से निपटने की तैयारी को देखते हुए पंपिंग स्टेशन और संप हाउस का निरीक्षण किया था और वहां के कार्यों से संतुष्ट नहीं थी. उन्होंने पाया कि मेंटेनेंस कार्य पंपिंग स्टेशन में भी पूर्ण नहीं हुए हैं और संप हाउस के कुआं की उड़ाही नहीं हुई है. बुडको के प्रतिनिधि ने जवाब दिया कि 15 मई तक सभी मेंटेनेंस कार्य पूरे हो जाएंगे."- डॉ आशीष सिन्हा, सदस्य, स्टैंडिंग कमेटी

बैठक में नहीं पहुंचे बुडको के एमडी: सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ आशीष सिन्हा ने बताया कि इस बैठक से पहले सभी पार्षदों की शिकायत रही थी कि, नमामि गंगे सीवरेज पाइप लाइन कार्यक्रम के तहत बुडको ने कई जगहों पर नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम को डैमेज किया है और कई जगह पर आधे अधूरे कार्य करके छोड़ दिए गए हैं. 22 पार्षदों ने इस बात की लिखित शिकायत दी है कि उनके इलाके में नमामि गंगे ड्रेनेज सिस्टम का कार्य अधूरा है और सड़क पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. स्थानीय लोगों को समस्याएं हो रही है और बरसात के समय में यह खतरनाक हो सकता है. इस विषय पर बातचीत के लिए बुडको के कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहे.

"पटना में जलजमाव होता है तो लोग नगर निगम को दोष देते हैं. लेकिन इसकी जिम्मेदारी नगर निगम के साथ-साथ बुडको की भी है. पंपिंग स्टेशन हो या संप हाउस, इसके संचालन का जिम्मा बुडको के पास है. जो एक तरफ के नाले के पानी को दूसरे तरफ पलटता है. लेकिन अभी भी बुडको ने संप हाउस और पंपिंग स्टेशन का कंपलीट मेंटेनेंस नहीं कराया है. अभी के समय जो स्थिति है, जिस प्रकार नमामि गंगे कार्य योजना के तहत सड़क पर गड्ढे खोदकर छोड़े हुए हैं. इससे निश्चित है कि अगर मानसून के समय बारिश होती है तो पटना में जलजमाव होगा ही. बैठक जिस उद्देश्य से बुलाई गई थी, वह पूरा नहीं हो पाया है."- डॉ आशीष सिन्हा, सदस्य, सशक्त स्थाई समिति

"बीते दिनों पटना नगर निगम क्षेत्र के कई जगहों का दौरा किया. कई खामियां नजर आईं. जिस वजह से आने वाले बरसात के मौसम में जलजमाव और दुर्घटना की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. उसके निराकरण के लिए बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में बुडको के एमडी और नगर आयुक्त दोनों नहीं पहुंचे. ऐसे में जो मूल उद्देश्य था, वह पूरा नहीं हुआ. जनता की समस्याओं के निराकरण को लेकर एक बार फिर से यह बैठक दोबारा आयोजित की जाएगी और उम्मीद है कि अगली बैठक में दोनों बड़े अधिकारी पहुंचेंगे. ताकि, मानसून के समय नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इस पर रणनीति तैयार हो सके."- सीता साहू, महापौर, पटना नगर निगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.