पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई. प्रश्नकाल के दौरान जैसे ही नेता प्रतिपक्ष ने एनआरसी और सीएए को लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू किया. सत्तारूढ़ दल के विधायक हंगामा करने लगे.
तेजस्वी यादव ने जैसे ही एनसीआर और नागरिकता संशोधन कानून को काला कानून बताया वैसे ही बीजेपी के विधायक भड़क उठे बीजेपी कोटे से बिहार सरकार में मंत्री विजय सिन्हा और प्रमोद कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है, जिसके बाद आरजेडी के विधायक वेल में पहुंच गए. इस दौरान हाथापाई की नौबत गई.
पल पल की अपडेट
- विपक्ष के सदस्य पहुंचे वेल में लगा रहे हैं नारेबाजी.
- विधानसभा अध्यक्ष के आग्रह पर विपक्ष के सदस्य अपने सीट पर
- संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है.नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने सबसे पहले बोल रहे हैं
- तेजस्वी यादव ने कहा सीएए, एनआरसी और एनपीआर को बताया काला कानून.
- तेजस्वी यादव ने कहा जब एनपीआर पर मुख्यमंत्री चालाकी कर रहे हैं
- बीजेपी सदस्यों ने हंगामा किया. मंत्री विजय सिन्हा ने कहा जब लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया और राष्ट्रपति का सिग्नेचर हो गया तो काला कानून कैसे हो सकता है.
- बीजेपी और राजद सदस्यों में सदन के अंदर बहसा बहसी और धक्का मुक्की
- विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद 15 मिनट के लिए स्थगित की गई.
- विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कार्य स्थगन स्वीकार किया.
- तेजस्वी यादव ने कार्य स्थगन का किया समर्थन.
- माले की ओर से दिया गया है एनपीआर पर कार्य स्थगन
पेश किया जाएगा बजट
दूसरे हाफ में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील मोदी वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट सदन में पेश करेंगे. हालांकि, विपक्ष के कड़े तेवर को देखते हुए आज सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून के अलावा शिक्षक, किसान और अपराध के मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर हंगामा सरकार को घेरते हुए हंगामा कर सकता है.