ETV Bharat / state

विधान परिषद से ग्रामीण विभाग विभाग का बजट पास, मंत्री ने कहा-विपक्ष करे सरकार का सहयोग

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन काफी हंगामेदार रहा. सदन के दोनों सदनों में विपक्ष लगातार सरकार की नाकामियों को लेकर हंगामा करता रहा. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस बजट से ग्रामीण क्षेत्र में विकास होगा. मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मिलेगा. विपक्ष सरकार का सहयोग करे. विभाग में काम करने वाले अधिकारी यदि गड़बड़ करेंगे तो सरकार उनपर कार्रवाई करेगी.

shravan kumar
मंत्री श्रवण कुमार
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 8:49 PM IST

पटना: विधानसभा में ग्रामीण विकास विभाग के बजट को मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को विधान परिषद से भी इसे मंजूरी मिल गई है. विपक्ष के हंगामे के बीच ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बजट से ग्रामीण क्षेत्र में विकास होगा. मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मिलेगा. विपक्ष सरकार का सहयोग करे. विभाग में काम करने वाले अधिकारी यदि गड़बड़ करेंगे तो सरकार उनपर कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- ग्रामीण विकास विभाग का बजट पास, CM के ड्रीम प्रोजेक्ट 'जल जीवन हरियाली' पर फोकस

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन काफी हंगामेदार रहा. सदन के दोनों सदनों में विपक्ष लगातार सरकार की नाकामियों को लेकर हंगामा करता रहा. इन सबके बीच सोमवार को विधानसभा से ग्रामीण विकास विभाग के बजट की मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को विधान परिषद में भी बजट को पेश किया गया. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बजट पर चर्चा करते हुए अगले 1 वर्ष तक सरकार काम कैसे करेगी इस पर सदन के अंदर अपनी बातें रखी.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से बातचीत.

विपक्ष सबूत लाए, सरकार करेगी कार्रवाई
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार जब बजट पर चर्चा कर रहे थे तब विपक्षी दलों के तरफ से लगातार विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाया जा रहा था. विपक्षी दलों के तरफ से कहा जा रहा था कि ब्लॉक में सीईओ और बीडीओ काम करने के लिए खुलेआम पैसे की डिमांड करते हैं. श्रवण कुमार ने विपक्षी दलों द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर कहा कि यदि कोई अधिकारी गड़बड़ कर रहा है तो विपक्ष सबूत लाए, सरकार उनपर कार्रवाई करेगी.

श्रवण कुमार ने कहा "जल जीवन हरियाली को लेकर बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से भी वृक्षारोपण का काम कर रही है. अगले 1 साल में पूरे राज्य में जो पौधा लगाना है उसपर सरकार समीक्षा कर रही है. 2019 और 20 में सरकार के तरफ से 3 करोड़ से भी अधिक वृक्षारोपण किया गया. 2021-22 में और पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जब नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभाली थी उस समय बिहार में हरियाली मात्र 9% ही थी. जल जीवन हरियाली अभियान के माध्यम से बिहार में 16% से अधिक हरियाली हो गई है."

रोजगार नहीं तीर्थाटन के लिए बाहर जा रहे लोग
जल जीवन हरियाली को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस योजना में भारी अनियमितता बढ़ती जा रही है. पैसों का बंदरबांट होता है. इस आरोप पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा "सरकार की कोई भी योजना विपक्ष को अच्छी नहीं लग रही."

क्या मनरेगा जॉब कार्ड की संख्या बढ़ेगी? इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा "मनरेगा में कोई भी व्यक्ति काम कर सकता है. सरकार उसे 100 दिन का रोजगार देगी. यह हमारा लक्ष्य है. हम चाहते हैं कि बिहार के लोग काम की तलाश में राज्य से बाहर न जाएं. उन्हें मनरेगा के तहत हम काम दें. इस पर लगातार हमारी सरकार काम कर रही है." रोजगार को लेकर बाहर जाने वाले लोगों पर मंत्री श्रवण कुमार ने तंज कसा.

"वो लोग रोजगार के लिए नहीं बल्कि तीर्थाटन के लिए बाहर जाते हैं. जो व्यक्ति तीर्थाटन के लिए बाहर जाते हैं उन्हें कोई रोक नहीं सकता."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

पटना: विधानसभा में ग्रामीण विकास विभाग के बजट को मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को विधान परिषद से भी इसे मंजूरी मिल गई है. विपक्ष के हंगामे के बीच ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बजट से ग्रामीण क्षेत्र में विकास होगा. मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मिलेगा. विपक्ष सरकार का सहयोग करे. विभाग में काम करने वाले अधिकारी यदि गड़बड़ करेंगे तो सरकार उनपर कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- ग्रामीण विकास विभाग का बजट पास, CM के ड्रीम प्रोजेक्ट 'जल जीवन हरियाली' पर फोकस

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन काफी हंगामेदार रहा. सदन के दोनों सदनों में विपक्ष लगातार सरकार की नाकामियों को लेकर हंगामा करता रहा. इन सबके बीच सोमवार को विधानसभा से ग्रामीण विकास विभाग के बजट की मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को विधान परिषद में भी बजट को पेश किया गया. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बजट पर चर्चा करते हुए अगले 1 वर्ष तक सरकार काम कैसे करेगी इस पर सदन के अंदर अपनी बातें रखी.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से बातचीत.

विपक्ष सबूत लाए, सरकार करेगी कार्रवाई
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार जब बजट पर चर्चा कर रहे थे तब विपक्षी दलों के तरफ से लगातार विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाया जा रहा था. विपक्षी दलों के तरफ से कहा जा रहा था कि ब्लॉक में सीईओ और बीडीओ काम करने के लिए खुलेआम पैसे की डिमांड करते हैं. श्रवण कुमार ने विपक्षी दलों द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर कहा कि यदि कोई अधिकारी गड़बड़ कर रहा है तो विपक्ष सबूत लाए, सरकार उनपर कार्रवाई करेगी.

श्रवण कुमार ने कहा "जल जीवन हरियाली को लेकर बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से भी वृक्षारोपण का काम कर रही है. अगले 1 साल में पूरे राज्य में जो पौधा लगाना है उसपर सरकार समीक्षा कर रही है. 2019 और 20 में सरकार के तरफ से 3 करोड़ से भी अधिक वृक्षारोपण किया गया. 2021-22 में और पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जब नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभाली थी उस समय बिहार में हरियाली मात्र 9% ही थी. जल जीवन हरियाली अभियान के माध्यम से बिहार में 16% से अधिक हरियाली हो गई है."

रोजगार नहीं तीर्थाटन के लिए बाहर जा रहे लोग
जल जीवन हरियाली को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस योजना में भारी अनियमितता बढ़ती जा रही है. पैसों का बंदरबांट होता है. इस आरोप पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा "सरकार की कोई भी योजना विपक्ष को अच्छी नहीं लग रही."

क्या मनरेगा जॉब कार्ड की संख्या बढ़ेगी? इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा "मनरेगा में कोई भी व्यक्ति काम कर सकता है. सरकार उसे 100 दिन का रोजगार देगी. यह हमारा लक्ष्य है. हम चाहते हैं कि बिहार के लोग काम की तलाश में राज्य से बाहर न जाएं. उन्हें मनरेगा के तहत हम काम दें. इस पर लगातार हमारी सरकार काम कर रही है." रोजगार को लेकर बाहर जाने वाले लोगों पर मंत्री श्रवण कुमार ने तंज कसा.

"वो लोग रोजगार के लिए नहीं बल्कि तीर्थाटन के लिए बाहर जाते हैं. जो व्यक्ति तीर्थाटन के लिए बाहर जाते हैं उन्हें कोई रोक नहीं सकता."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.