ETV Bharat / state

कर्मचारी चयन आयोग ने प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में छूटे हुए परीक्षार्थियों का परिणाम किया घोषित - bssc

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में छूटे हुए 1218 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इन परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग
बिहार कर्मचारी चयन आयोग
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 12:32 PM IST

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) की बहाली परीक्षाओं पर लगा ग्रहण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रथम इंटर स्तरीय बहाली परीक्षा (Inter Level Recruitment Exam) की काउंसलिंग की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने 23 सितंबर को आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं, कर्मचारी चयन आयोग ने इसी बहाली से संबंधित 1218 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है. उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 7 साल में भी पूरी नहीं की 13120 पदों पर बहाली, BSSC पर उठे सवाल

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के मुताबिक, 1218 परीक्षार्थियों का डाटा मिस हो गया था. इसकी वजह से रिजल्ट जारी नहीं हो पाया था. प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा की पीटी (PT) में इन 1218 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इन्हें अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है. आयोग ने निर्देश दिया है कि इन सभी अभ्यर्थियों को अल्प समय में ही मुख्य परीक्षा के लिए तैयार रहना होगा. आयोग की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार अक्टूबर महीने में ही मुख्य परीक्षा लेने के बाद उसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा और नवंबर महीने में प्रथम इंटर स्तरीय बहाली परीक्षा की काउंसलिंग करायी जाएगी. इसकी पूरी जानकारी बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में मासूम की हत्या, पत्थर बांधकर कुएं में फेंका गया शव

बता दें कि प्रथम इंटर स्तरीय भर्ती 2014 में ही कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली थी. लेकिन 7 साल बाद भी यह बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. प्रथम इंटर स्तरीय बहाली परीक्षा के तहत 13 हजार से ज्यादा पदों पर ग्रुप सी के कर्मचारियों की बहाली होनी है. इसे लेकर 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी आयोग से बार-बार काउंसलिंग कराने की मांग कर रहे हैं. काउंसलिंग की तिथि घोषित नहीं किये जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने 23 सितंबर को आंदोलन की चेतावनी दी है.

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) की बहाली परीक्षाओं पर लगा ग्रहण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रथम इंटर स्तरीय बहाली परीक्षा (Inter Level Recruitment Exam) की काउंसलिंग की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने 23 सितंबर को आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं, कर्मचारी चयन आयोग ने इसी बहाली से संबंधित 1218 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है. उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 7 साल में भी पूरी नहीं की 13120 पदों पर बहाली, BSSC पर उठे सवाल

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के मुताबिक, 1218 परीक्षार्थियों का डाटा मिस हो गया था. इसकी वजह से रिजल्ट जारी नहीं हो पाया था. प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा की पीटी (PT) में इन 1218 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इन्हें अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है. आयोग ने निर्देश दिया है कि इन सभी अभ्यर्थियों को अल्प समय में ही मुख्य परीक्षा के लिए तैयार रहना होगा. आयोग की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार अक्टूबर महीने में ही मुख्य परीक्षा लेने के बाद उसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा और नवंबर महीने में प्रथम इंटर स्तरीय बहाली परीक्षा की काउंसलिंग करायी जाएगी. इसकी पूरी जानकारी बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में मासूम की हत्या, पत्थर बांधकर कुएं में फेंका गया शव

बता दें कि प्रथम इंटर स्तरीय भर्ती 2014 में ही कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली थी. लेकिन 7 साल बाद भी यह बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. प्रथम इंटर स्तरीय बहाली परीक्षा के तहत 13 हजार से ज्यादा पदों पर ग्रुप सी के कर्मचारियों की बहाली होनी है. इसे लेकर 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी आयोग से बार-बार काउंसलिंग कराने की मांग कर रहे हैं. काउंसलिंग की तिथि घोषित नहीं किये जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने 23 सितंबर को आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.