पटनाः बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के द्वारा साल 2014 में निकाली गई बहाली को अब तक पूरा नहीं करने के विरोध में हजारों की संख्या में बीएसएससी अभ्यर्थियों (BSSC Candidates) ने पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन किया. वहीं, अभ्यर्थियों के समर्थन में लोजपा सांसद चिराग पासवान भी उतर गए, जिसके बाद अभ्यर्थियों का हौसला और भी बुलंद हो गया.
इसे भी पढ़ें- बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 7 साल में भी पूरी नहीं की 13120 पदों पर बहाली, BSSC पर उठे सवाल
चिराग पासवान ने इस दौरान कहा कि सरकार के रवैये से आम जनता और नौजवान परेशान है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. छात्रों ने कई बार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है लेकिन सरकार ने उनकी एक भी नहीं सुनी है. चिराग पासवान ने हर वक्त तक छात्रों के हितों के लिए खड़ा रहने की बात कही है.
"छात्र अपने हक के लिए लगातार रिजल्ट प्रकाशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह सरकार सिर्फ घोषणा की सरकार बनकर रह गई है. सच्चाई यही है कि बेरोजगार नौजवान पूरी तरह से लाचार है. सवाल उठाने पर सरकार भड़क जाती है. आज की तारीख में बिहार में इतना भ्रष्टाचार है कि देश और दुनिया में अगर भ्रष्टाचार का मापदंड तैयार होगा तो बिहार उसमें अव्वल होगा. नीतीश कुमार की सरकार छात्रों की नौकरियों का एक और घोटाला करना चाह रही है, जो हम होने नहीं देंगे. छात्रों को न्याय दिलाने तक हम उनके साथ खड़े रहेंगे."- चिराग पासवान, लोजपा सांसद
इसे भी पढ़ें- पटना: BSSC कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ पुलिसकर्मी ने किया गाली गलौज
लोजपा सांसद ने आगे कहा कि पहली बार ऐसी सरकार देखी है जिसने सात पहले परीक्षा आयोजित की है लेकिन सात साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.
चिराग पासवान ने धरना स्थल पर बी एस सी सी के छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर आपकी मांगे नहीं मानी जाएंगे तो मैं आप के समर्थन में आकर आंदोलन बिहार सरकार के खिलाफ करूँगा। उन्होंने कहा कि जब भी छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर चढ़ते हैं तो नीतीश सरकार उन पर लाठी बरसाने का काम करती है जबकि यह गलत है वह भी एक के छात्र आंदोलन से ही निकलकर बिहार के मुख्यमंत्री की गद्दी तक पहुचे है
इसे भी पढ़ें- BSSC कार्यलय पर छात्रों का प्रदर्शन, SSC मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड की मांग
बता दें कि साल 2014 में बिहार में बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने एक बहाली निकाली थी. प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के तहत बिहार के विभिन्न सरकारी दफ्तरों में ग्रुप सी के तहत 13120 पदों पर बहाली होनी थी. इस बहाली के 7 साल से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अब तक बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. इसी के विरोध में अभ्यर्थी इससे पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं.